“आखिर गैस लेकर अंदर कैसे पहुंचा शख्स, कमेटी बनाकर जांच हो”: लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह

ये भी पढ़ें-संसद पर हमले की बरसी के दिन लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदे दो शख्स

संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक-दानिश अली

टीएमसी सांसद काकोली दस्तीदा ने कहा,” हम लोगों को अचानक समझ में नहीं आया, चारों तरफ अफरातफरी मच गई. वहीं बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि संसद हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. सब घबरा गए.  हम लोगों ने उन लोगों को पकड़ा.  

लोकसभा में कुछ भी हो सकता था-डिंपल यादव

 समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, ” जो भी लोग यहां आते हैं, चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, उनके पास टैग नहीं होता है. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था…”

पीला धुआं जहरीला हो सकता था-कार्ति चिदंबरम

वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में टिन के डिब्बे थे, जिनसे पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने नारे लगाए. यह धुआं जहरीला हो सकता था.संसद हमले की बरसी के दिन  यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.”

यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन-अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ” “दो युवक गैलरी से कूद गए और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी. उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला. सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मना रहे हैं…”

ये भी पढ़ें-मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *