‘आखिर के 5-6 ओवर में विराट धीमे हो गए थे’, शतकीय पारी पर गौतम गंभीर की राय

हाइलाइट्स

गौतम बोले, बीच के समय विराट ने सेंसिबल बैटिंग की
लेकिन बाद में वे स्‍कोर को एक्‍सलरेट कर सकते थे
श्रेयस ने विराट पर से दबाव हटाने का काम बखूबी किया

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) मुकाबला भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास रहा. बर्थडे पर कोलकाता में हुए इस मुकाबले में विराट ने नाबाद 101 रन की पारी खेलते हुए जहां महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की, वहीं भारतीय टीम इस मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफल हो गई. मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आखिर तक खेलने के लिए विराट की प्रशंसा की लेकिन यह जोड़ने से नहीं चूके कि आखिरी के 5-6 ओवर में किंग कोहली धीमे हो गए थे.

Sportskeeda.com से खास बातचीत में गंभीर ने विराट कोहली की शतकीय पारी के बारे में कहा, ‘नई बॉल के साथ ही विकेट बैटिंग के लिहाज से सर्वश्रेष्‍ठ था.बीच के समय में विराट कोहली ने सेंसिबल बैटिंग की.आपको श्रेयस अय्यर को श्रेय देना पड़ेगा जिस तरीके से उन्‍होंने विराट कोहली पर से दबाव हटाया.एक बल्‍लेबाज को एंड तक या डीप तक खेलना जरूरी था. मेरा मानना है कि विराट कोहली ने यह किया लेकिन बाद में वह एक्‍सलरेट जरूर कर सकते थे.अगर आप आखिर के पांच-छह ओवर देखें तो शायद वह स्‍लोडाउन किया था और इसलिए भी किया था कि संभवत:सेंचुरी के करीब थे.मेरा मानना है कि रन बहुत बन गए थे.अगर यही आप अच्‍छे विकेट पर खेल रहे होते तो यह शायद आपको हर्ट कर सकता था.’

विवाद के बाद बांग्लादेश के कप्तान वर्ल्ड कप से बाहर, नहीं खेल पाएंगे आखिरी मैच

गौतम ने आगे कहा कि बीच में भारत के विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से बैटिंग की खास तौर पर केशव महाराज के खिलाफ. उसके लिए आपको विराट और श्रेयस की तारीफ करनी पड़ेगी क्‍योंकि महाराज मुख्‍य खतरा बन गए थे. महाराज को केवल एक विकेट देना अच्‍छा रहा जबकि भारत के रवींद्र जडेजा पांच विकेट लेने में सफल रहे.

शाहिद अफरीदी ने बताया, शाहीन शाह को क्‍यों चुना अपना दामाद?

प्‍लेयर ऑफ द मैच के बारे में पूछे जाने पर ‘गौती’ ने रवींद्र जडेजा का नाम लिया.उन्‍होंने कहा कि जडेजा ने जिस तरीके का कंट्रीब्‍यूशन रहा केवल गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्‍लेबाजी में भी. उन्‍होंने 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए, उसके चलते भारत 335 रन तक पहुंचा. इसके बाद जडेजा ने पांच विकेट लिए.पूरे मैच में कंट्रीब्‍यूशन देखेंगे तो निश्चित रूप से रवींद्र जडेजा प्‍लेयर ऑफ द मैच थे.

Tags: Gautam gambhir, India vs South Africa, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *