हाइलाइट्स
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की धमकियों पर कनाडा सरकार का एक्शन.
पन्नू ने 19 नवंबर को एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्रियों को धमकी दी है.
नई दिल्लीः प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद कनाडाई अधिकारियों ने एयर इंडिया के खिलाफ संभावित खतरों की जांच शुरू कर दी है. वीडियो में पन्नू लोगों को 19 नवंबर से शुरू होने वाली एयरलाइन पर यात्रा न करने की चेतावनी दे रहा है. इस महीने पोस्ट किए गए वीडियो में, एसजेएफ के गुरपतवंत सिंह पन्नून सिख समुदाय से एयर इंडिया का बहिष्कार करने का आह्वान किया.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो में कहा, “हम भारत को निशाना बनाने जा रहे हैं, एयर इंडिया से लेकर ‘मेड इन इंडिया’ तक, हम सब कुछ बंद करने जा रहे हैं.” गुरुवार को, कनाडाई परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि देश “हर खतरे को गंभीरता से लेता है, खासकर जब यह एयरलाइंस से संबंधित हो.” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार विमानन के लिए किसी भी खतरे को बेहद गंभीरता से लेती है. हम ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हालिया खतरों की बारीकी से और अपने सुरक्षा साझेदारों के साथ जांच कर रहे हैं.
रोड्रिग्ज ने एक्स पर लिखा, ‘हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने कनाडा के समक्ष “आतंकवादी खतरों” का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा, “हम इस तरह की आतंकवादी धमकियों की कड़ी निंदा करते हैं. साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों पर विदेशी सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं जो हमारे नेतृत्व और हमारे राजनयिकों को हिंसा और डराने-धमकाने के लिए उकसा रहे हैं.’
उन्होंने कहा, “हम इन सरकारों पर ऐसे चरमपंथी तत्वों को जगह न देने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे.” बागची का जवाब सीएनएन न्यूज 18 के एक सवाल के जवाब में आया कि क्या भारत ने कनाडा और अमेरिका के साथ इस मुद्दे को उठाया है. यह धमकी 1985 के आतंकी हमले की याद दिलाती है जब कनाडा में सबसे घातक आतंकवादी घटना हुई थी. टोरंटो से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान बम विस्फोट के बाद अटलांटिक महासागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस त्रासदी में 280 कनाडाई लोगों सहित जहाज पर सवार सभी 329 लोगों की जान चली गई.

शीर्ष भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक, गुरपतवंत पन्नून की चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. खुफिया सूत्रों ने सीएनएन न्यूज18 को बताया, “हमने प्रमुख शहरों में सभी समकक्षों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए सतर्क कर दिया है, जहां एयर इंडिया उड़ान भर रही है. यह बहुत चिंता का विषय है कि पन्नू दुनिया भर में खुलेआम घूम रहा है और कोई भी देश उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
.
Tags: Canada, Khalistan Tiger Force
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 10:52 IST