आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान टीम के बारे में गढ़े कसीदे, कहा- वो जीत नहीं रहे…

हाइलाइट्स

अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
शाहीदी की कप्तानी वाली टीम 3 वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हराया

नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में 3 वर्ल्ड चैंपियन टीम को मात दे चुकी है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगान टीम 6 मैचों में 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान से ऊपर है. अफगान लड़ाकों ने इस विश्व कप में सिर्फ अपनी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 3 मैच नहीं जीते हैं बल्कि वह बेहतरीन बैटिंग और फील्डिंग से भी धमाल मचा रहे हैं. अफगानिस्तान की जीत से टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बहुत खुश हैं. चोपड़ा का कहना है कि यदि अफगान टीम बांग्लादेश से नहीं हारी होती तो, वह आज सेमीफाइनल में पहुंचने की एक सीरियस दावेदार होती.

अफगानिस्तान ने पुणे में खेले गए विश्व कप 2023 के 30वें मुकाबले में 1996 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को पराजित किया. उसने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने 62 रन की पारी खेली जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने नाबाद 73 रन बनाए. कप्तान शाहिदी 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. पेसर फजहलक फारुकीअफगानिस्तान के लिए 4 विकेट चटकाए.

विराट कोहली के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना है नामुमकिन! टेस्ट में 7 डबल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के हैं इकलौते कप्तान

‘… तब वह अंतिम 4 के सीरियस कंटेडर हो सकते थे’
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘अफगानिस्तान ने अपना तीसरा मैच जीत लिया है. उन्होंने पहले इंग्लैंड को हराया फिर पाकिस्तान को धूल चटाई और अब श्रीलंका को टा टा बाय बाय कह दिया है. वे मैच जीत नहीं रहे हैं बल्कि हावी हो रहे हैं और मजबूती से जीत रहे हैं. यदि वह बांग्लादेश से नहीं हारे होते तो सेमीफाइनल के सीरियस दावेदार होते.’

अफगानिस्तान के बल्लेबाज भी कर रहे धमाकेदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान की टीम को 6 में से 3 में जीत मिली है जबकि 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अफगान टीम पॉइंट टेबल में भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद पांचवें नंबर पर है. उसके नीचे श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा की अफगानिस्तान की टीम इस समय सिर्फ अपने स्पिन गेंदबाजों की बदौलत नहीं जीत रही है बल्कि उसके बल्लेबाज भी धमाकेदार पारी खेल रहे हैं.

Tags: Aakash Chopra, Afghanistan, ODI World Cup

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *