‘आकांक्षा’ के चक्‍कर में किया ‘खेल’, हाथ से निकली पूरी कमाई, मिली जेल और फिर..

Delhi Airport: विदेश में बसी अपनी ‘आकांक्षा’ के चक्‍कर में पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला संदीप कुमार बड़ा खेल कर गया. इस खेल के चक्‍कर में न केवल उसके परिजनों की जीवन भर की कमाई हाथ से निकल गई, बल्कि जेल की हवा तक खानी पड़ गई. दरअसल, इस मामले की शुरूआत पंजाब के गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले चंदरभान गांव से हुई. संदीप नाम का एक नौजवान इसी गांव का वाशिंदा था. नौजवानी की दहलीज में कदम रखने के साथ विदेश जाकर नौकरी करने की आकांक्षा उसके दिल में बस चुकी थी. 

बस अपने दिल में बसी इसी आकांक्षा को पाने के लिए संदीप ने संभावना के हर दरवाजे की दस्‍तक देना शुरू कर दिया था. इसी बीच, संदीप की मुलाकात सुखदेव सिंह और राजेश कुमार नाम के दो एजेंट्स से हुई.  मुलाकात के दौरान, संदीप ने अपने दिल में बसी चाहत का इजहार इन दोनों के सामने कर दिया. वहीं, इन दोनों एजेंट्स ने अब तक अपने दिमाग में संदीप को लेकर साजिश का पूरा जाल बुन लिया था. दोनों एजेंट्स ने 12 लाख रुपए के एवज में संदीप को उसकी चाहत से मिलवाने का भरोसा दे दिया.

यह भी पढ़ें: मलेशिया में रची साजिश, सोनीपत में बिछाया जाल, बैंकॉक में किया काम तमाम, और फिर…

चाहत पूरी करने के लिए एजेंट्स को दिए मुंह मांगे रुपए
संदीप के आर्थिक हालत ऐसे नहीं थे कि वह एक साथ डेढ़ लाख रुपए का भुगतान सुखदेव और राजेश को कर सके. संदीप के परिजनों अपने बच्‍चे की चाहत पूरी करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए और किसी तरह इन रुपयों का इंतजाम कर दोनों एजेंट्स को सौंप दिया. आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, संदीप ने डील में तय राशि का भुगतान दो किस्‍तों में किया. संदीप ने पहली किस्‍त के 20-20 हजार रुपए दोनों एजेंट्स के एकाउंट में जमा करा दिए. बाकी राशि का भुगतान नगद में किया.

यह भी पढ़ें: 15 सालों से थी इस ‘खिलाड़न’ की तलाश, हर बार पुलिस को दे देती थी गच्‍चा, चीन से आका के इशारे पर कर रही थी बड़ा ‘खेल’

मलेशिया पहुंचने के लिए संदीप को खेलना पड़ा यह खेल
वहीं, रुपयों का भुगतान करने के बाद संदीप विदेश जाने की तैयारी में जुट गया. सितंबर 2023 में संदीप दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना हो गया. वहां पहुंचने के बाद संदीप की मुलाकात सुखदेव और राजेश के जानकार एजेंट्स से हुई. इन एजेंट्स ने उसको गैर कानूनी तरीके से थाईलैंड से मलेशिया लेकर चले गए. मलेशिया में रहते हुए कोई स्‍थानीय पुलिस संदीप को परेशान न करे, इसके लिए इन एजेंट्स ने संदीप के पासपोर्ट पर मलेशिया में इंट्री की फर्जी इमीग्रेशन स्‍टैंप लगा दी.

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया में मिली नौकरी, खुशी-खुशी पहुंचा एयरपोर्ट, दोस्‍त के धोखे ने बदली किस्‍मत, सबकुछ गवां जाना पड़ गया जेल

मलेशिया पहुंचने के बावजूद चाहत से रहना पड़ा दूर …
अब संदीप को मलेशिया पहुंचे हुए कुछ दिन हो चुके थे, लेकिन वह अपनी चाहत से अभी भी कोसों दूर था. वह जब भी इस बाबत सुखेदव और राजेश से बात करता, दोनो सब्र रखने की बात कह टाल देते. अब संदीप का सब्र जवाब दे चुका था, लिहाजा उसने खुद बाहर निकाल कर अपनी मंजिल तलाशना शुरू कर दी. बस इसी तलाश में वह वहां की स्‍थानीय पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया और उसे हिरासत में ले लिया गया. इसके आगे संदीप की आकांक्षा का हुआ, जानने के लिए ‘मलेशिया एयरपोर्ट पर हुआ सच से सामना, सांप के मुंह में फंसे छछूंदर सी हुई हालत’ पर क्लिक करें.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *