“आओ अयोध्या धाम” यूपी का यह आईपीएस जगा रहा भक्ति की अलख

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: जब से अयोध्या में प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से पूरा देश राममय नजर आ रहा है. इतना ही नहीं देश दुनिया के राम भक्त भी लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचकर अपने आराध्य प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं. जाति, मजहब को छोड़ प्रभु की भक्ति में लीन हर कोई अयोध्या पहुंचकर आराधना कर रहा है. इतना ही नहीं अयोध्या में कार्यरत आईजी प्रवीण कुमार भी प्रभु राम की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं.

दरअसल, अयोध्या रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारी और आईजी प्रवीण कुमार ने प्रभु राम को समर्पित एक कविता लिखी है, जो इन दिनों तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि आईजी प्रवीण कुमार प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वीआईपी मूवमेंट से लेकर बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: 31 साल बाद ज्ञानवापी में हिंदू करेंगे पूजा, मुसलमानों ने फैसले का किया स्वागत… बांटी मिठाई

अयोध्या धाम पर कविता हुई वायरल
आईजी प्रवीण कुमार अपनी कविता खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद प्रभु की भक्ति करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही कविता वायरल हुई वैसे ही आईजी प्रवीण कुमार को चारों तरफ से शुभकामना भी मिलना भी शुरू हो गई. आपको बता दें 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार की छवि एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर मानी जाती है. पुलिस की सेवा करने के साथ-साथ आईजी प्रवीण कुमार कविता लिखने में भी रुचि रखते हैं. यही वजह है कि उनकी ‘देह मन मध्यम तूखरे योग का’ कविता भी इसी महीने प्रकाशित भी हुई है. यह कविता जिंदगी के दर्शन पर भी रचित की गई है.

रामलला को समर्पित लिखी एक कविता 
बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आईजी प्रवीण कुमार की कविता ‘आओ अयोध्या धाम’ के जरिए रामनगरी की आध्यात्मिकता और ऐतिहासिकता का बखान कर रही है. इतना ही नहीं कविता की खासियत इसकी सुंदरता और गहराई से भी अंकित किया जा सकती है. इसमें प्रवीण कुमार ने राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी कनक भवन का सजीव चित्रण भी किया है. इसके अलावा सरयू नदी मणि पर्वत अयोध्या के अखाड़े और घाट पर आरती को भी इस कविता में प्रमुख स्थान दिया गया है.

Tags: Ayodhya latest news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *