भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता है, मैं खुद देख रहा हूं कि सभी जगह एक जैसा ही माहौल बना हुआ है. मोदी- मोदी की हर जगह लहर है. सबको उन पर भरोसा है और पीएम मोदी ही तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘आएंगे तो मोदी ही.’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की धूम मची हुई है. भारत के बाहर भी पूरी दुनिया में पीएम मोदी खासे लोकप्रिय हैं और उनके ऐतिहासिक कामों ने देश की साख बढ़ा दी है. सारे मध्यप्रदेश में एक ही बात है, एक ही चर्चा है कि आएंगे तो मोदी ही. इस बार के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश भाजपा और खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और भाजपा के कार्यकर्ताओं के कारण हमारी जीत पक्की है.
सभी 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य, पार्टी में मंथन और बैठकों का दौर शुरू
भाजपा सूत्राें का कहना है कि इसमें 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर नामों और उनकी जीत पर चर्चा हो रही है. हमारे यहां एक व्यक्ति या एक परिवार की परंपरा नहीं है. पार्टी जिसे तय करेगी, वह पार्टी का उम्मीदवार होगा और सभी कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए पूरी क्षमता से जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कुछ नामों वाली पहली सूची जारी हो सकती है.
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद होगा नामों का ऐलान
दरअसल 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं. इसको लेकर माना जा रहा है कि उनकी जानकारी में कुछ नामों का ऐलान संभव है. बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों में युवाओं को मौका मिलेगा और कुछ नामों पर गुरुवार को भोपाल में हुई बैठक में चर्चा भी हुई. पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि नए नामों और जाने- पहचाने चेहरों पर तमाम पहलुओं पर चर्चाएं हो रही है. भाजपा कार्यकर्ता, महिला और युवाओं के बीच से जो जानकारी मिली है; उन पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
.
Tags: BJP, CM Madhya Pradesh MP News, Hindi news india, Latest hindi news, Loksabha Elections, Mohan Yadav, MP News big news, PM Modi, Pm modi latest news, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 19:19 IST