आउट या नॉट आउट,अब बोकारो के संजय करेंगे क्रिकेट में अंपायरिंग

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के सेक्टर 9 के संजय कुमार ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित बीसीसीआई लेवल 1 कोच की परीक्षा में सफलता हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. इसके बाद संजय अब राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए भी योग्य हो गए हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत में संजय ने कहा कि बीते 25 वर्षों से जिला क्रिकेट खेल में अपनी भूमिका निभाई है. वह एक ऑलराउंडर क्रिकेटर है. वे बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर हैं. इससे पूर्व में संजय ने 1995 में अंड़र-16 और 1997 में अंडर-19 में बोकारो जिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑल राउंडर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ सीनियर पुरुष वर्ग में भी बोकारो क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है .उन्होंने वर्ष 2011 में क्रिकेट से संन्यास लेकर बतौर कोच अपने नई करियर की शुरुआत की है. बोकारो के निजी क्रिकेट कोचिंग अकादमी में अंडर-16 और अंडर 19 के बच्चों को ट्रेनिंग देते है.

वीराट कोहली के है बड़े प्रशंसक
संजय ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एलन बॉर्डर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. वहीं वर्तमान में भारतीय टीम के विराट कोहली के बड़े प्रशंसक है .वहीं, अपनी अगले लक्ष्य को लेकर संजय ने बताया कि बोकारो के होनहार खिलाड़ियों को अच्छी तकनीक का प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय स्तरीय मुकाबले के लिए तैयार करना है, ताकि यहां के स्थानीय खिलाड़ी बड़े मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर सके. वही, संजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अपने माता-पिता और बोकारो जिला के सभी क्रिकेट प्रेमियों को दिया है.

Tags: Bokaro news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *