विशाल झा / गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने वेस्ट मटेरियल द्वारा कबाड़ से कमाल कर दिया है. लोगों को वेस्ट मटेरियल के प्रति जागरूक और धरती को साफ बनाने के लिए वेस्ट मटेरियल से काम की चीज बनाने की यह मुहिम जनपद की आंगनवाड़ी केंद्रों में चलाई जा रही है.
दरअसल गाजियाबाद के विकास भवन में इन महिलाओं द्वारा एग्जीबिशन लगाया गया है. एग्जीबिशन का सेंटर आफ अट्रैक्शन बनी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर. इस तस्वीर को काफी बारीक कलाकारी के द्वारा बनाया गया है, जो देखने में काफी सुंदर लग रही है.
करीब 2 महीने का लगा समय
तस्वीर बनाने वाली महिला निर्मल रानी ने NEWS 18 Local से बात करते हुए बताया कि वेस्ट मटेरियल से हम सामान तैयार करते हैं. इसी क्रम में हमने पुरानी पन्नी, कुरियर बॉक्स, वेस्ट फैब्रिक आदि को इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बनाई है. जिसको बनाने में करीब 2 महीने का समय लगा. इसके अलावा वेस्ट मटेरियल से हमने पपेट भी बनाया. जिससे बच्चों को कविताएं, कहानी और कई सारी चीजें सिखाई जाती है. इन पपेट के जरिए बच्चे जल्दी सीख जाते हैं और उन सभी लर्निंग क्लास को एन्जॉय भी करते हैं जिसमें पहले वो बोर होते थे.
खेल-खेल में ज्ञान की बातें
News 18 Local से बात करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने शशि वार्ष्णेय ने बताया की महिलाओं द्वारा मोटे अनाज का प्रचार किया जा रहा है. मिलेट्स से बहुत सारी चीजें बनाई गयी हैं जिसमें डोसा, मट्ठी, बिस्कुट आदि चीजें शामिल हैं. इसके अलावा प्री स्कूल एजुकेशन के लिए कई खिलौने और लर्निंग मटेरियल तैयार किए गए है जिनमें बच्चे खेल-खेल में ही अच्छी शिक्षा हासिल कर लें.
.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 17:36 IST