अनूप पासवान/कोरबाः- कोरबा के मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक मरीज नशे में धुत होकर हंगामा मचाने लगा. उसे परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह कोई भी बात सुनने तैयार नहीं था. आखिरकार सुरक्षा कर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ी. परिजनों ने भी उसके हाथ बांध दिए, तब कहीं जाकर वह शांत हुआ.
युवक ने चुपके से किया नशा
दरअसल एक युवक को तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेल वार्ड में दाखिल कराया गया था. उसकी देख-रेख के लिए पत्नी और मामा भी अस्पताल में ठहरे हुए थे. उनसे नजरें बचाकर युवक ने नशे का सेवन कर लिया. नशा सिर चढ़ते ही वह अस्पताल के भीतर हंगामा मचाने लगा. सूचना मिलने पर निजी सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे. वे युवक को पकड़कर अस्पताल चौकी ले गए. जहां पुलिस को सामने देख युवक शांत होने के बजाए और भड़क गया. वह पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा. उसे परिजन समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह शांत नहीं हुआ. उसकी हरकत से परेशान होकर परिजनों ने उसका हाथ बांध दिया. वहीं सुरक्षा कर्मियों को सख्ती बरतनी पड़ी, तब कहीं जाकर युवक शांत हुआ. उसे परिजन अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर ले गए.
नोट:- 30 छात्रों से हुई थी इस कॉलेज की शुरुआत, आज रच रहा इतिहास, बिहार एम्स के नाम से मशहूर
नशे की धुत में युवक पहुंचा ट्रामा सेंटर
इसके थोड़ी ही देर बाद एक अन्य युवक नशे में धुत होकर ट्रामा सेंटर वार्ड जा पहुंचा. उसने एक महिला कर्मचारी से अभद्रता शुरू कर दी. जिसकी जानकारी अस्पताल में तैनात सुरक्षा सर्विस के सुपरवाइजर प्रीति को लगी. वह अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ ट्रामा वार्ड पहुंची. सुरक्षा कर्मियों ने नशे में धुत युवक को पहले तो समझाने प्रयास किया, लेकिन वह शांत होने के बजाए गलत बातें करते हुए धमकी देने लगा. आखिरकार खातिरदारी होने पर युवक ट्रामा सेंटर से रवाना हो गया. खास बात तो यह है कि इन दोनों ही घटनाक्रम का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में तैयार कर लिया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
.
Tags: Alcohol, Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 10:30 IST