अस्पताल के ICU में मारपीट, लहराई गई पिस्टल; जैसे ही दौड़ती हुई पहुंची पुलिस… नजारा देख लिया ये एक्शन

पटना/सच्चिदानंद: पटना का आईजीआईएमएस (IGIMS) सोमवार (26 फरवरी) की शाम अखाड़ा बन गया. अस्पताल प्रशासन और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट और लात-घूंसे चलने लगे. आईसीयू में रिवाल्वर लहराई गई. नतीजन पुलिस आई और पिस्टल लहराने वाले को थाने ले गई. इसके बावजूद भी हंगामा जारी रहा.

दरअसल, राजधानी पटना के आईजीआईएमएस के आईसीयू में आरा जिले से आई कुसुम लता सिंह को भर्ती किया गया. इस दौरान किसी बात को लेकर मरीज के परिजन हंगामा करने लगे.  परिजनों पर अस्पताल में तोड़फोन, धक्का-मुक्की और पिस्टल लहराने का आरोप है. साथ परिजनों में शामिल चंद्रभान सिंह पर पिस्टल लहराने का आरोप है.

पूरा मामला समझिए
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि शनिवार को आरा की रहने वाली कुसुम लता सिंह (58) को  गंभीर स्थिति में आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया. उनकी किडनी, हार्ट और फेफड़े फेल थे. इमरजेंसी के रेड जोन के 17 नंबर आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. इतने में ही मरीज के साथ आए लोग डॉक्टर और नर्स के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान चंद्रभान सिंह भी आईसीयू में आ गए और बंदूक लहराने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने बहुत मुश्किल से उनको आईसीयू से बाहर किया. बाहर भी हंगामा किया और बंदूक लहराना जारी रखा. बाद में पुलिस पहुंची और चंद्रभान सिंह को थाने ले गई.

क्या थी परिजनों की मांग
परिजनों का कहना था कि भर्ती करने के बाद मरीज का डायलिसिस क्यों नहीं कर रहे. इस पर डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है, ऑर्गन फेल है. इस वजह से डायलिसिस नहीं कर सकते. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद ही डायलिसिस करेंगे. इसके बाद एक महिला परिजन सृजनी सिंह चिकित्सक से उलझ गई. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई और मौजूद लोगों को शांत करवाया.

Tags: Local18, Patna News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *