अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, उतरने के लिए रखी अजीब शर्त

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में एक पंजाबी युवक ने जमकर हंगामा मचाया. बीती रात एक मानसिक रूप से बीमार एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल के छज्जे पर चढ़कर चिल्लाने लगा और लोगों को कूदने की धमकी देने लगा. अस्पताल के कर्मचारी घबरा गए. उसे नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाया, लेकिन युवक नहीं माना. इसके बाद एक दमकल कर्मी और दो पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतरने को कहा तो उसने अजीबो-गरीब डिमांड कर दी, जिसे सुनकर सब चौंक गए.

बैतूल के जिला अस्पताल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक पंजाबी युवक ने जमकर हंगामा मचा दिया. राजू नाम का युवक पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है. वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था और इलाज कराने के लिए उसे बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहोशी की हालत में तो युवक ठीक था, लेकिन शाम में होश आते ही उसने उपद्रव मचा दिया. रात तकरीबन 11 बजे युवक वह अस्पताल बिल्डिंग के तीसरे माले की खिड़की से बाहर निकलकर छज्जे पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा.

युवक ने कर दी अजीब डिमांड
युवक की धमकी से मौके पर मौजूद लोग घबरा गए. लोगों ने उसे काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. वह चिल्ला-चिल्ला कर पंजाबी में बोल रहा था. इस वजह से लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. काफी देर मनाने के बाद भी वह नहीं माना, तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी पहुंचे. उन्होंने युवक को नीचे उतारने के प्रयास किए. इस पर युवक ने उतरने की एवज में शर्त रख दी. युवक ने नीचे उतरने के लिए शराब की डिमांड कर दी.

अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, फिर किया जोरदार हंगामा, उतरने के लिए रखी अजीब शर्त

डिमांड पूरी होने पर ही आया नीचे
युवक को उसकी शराब की डिमांड के बावजूद भी काफी समझाया गया, लेकिन वह उतरने के तैयार नहीं था. फिर उसे शराब लाकर दी गई, तब वह उतरने को राजी हुआ. इसके बाद वह गिर ना जाए इस डर से तीन लोगों ने पकड़कर उसे अंदर खींचा. युवक को सकुशल उतार लिया गया है. पुलिस ने उसके घरवालों को सूचित कर दिया है. गौरतलब है कि बीते दो साल पहले जिला अस्पताल में एक युवक ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.

Tags: Betul news, Madhya pradesh news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *