हाइलाइट्स
भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में पहला वॉर्मअप मैच इंग्लैंड से खेलेगी
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की नजर अब अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर है. खास बात यह है कि टीम इंडिया (Team India) के साथ आर अश्विन भी गुवाहाटी पहुंचे हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. अक्षर पटेल के चोटिल होने से अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubam Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी टीम से जुड़ गए हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगी. इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. इसके वह तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी जहां रोहित एंड कंपनी अपना ऑखिरी वॉर्मअप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा.
The Moments Virat Kohli and team India has arrived in Guwahati .#AsianGames2022 #Flipkart #WorldCup2023 #PakistanCricketTeam #WelcometoIndia #Messi#UjjainHorror #AnimalTeaser#SandeepReddyVanga #AnilKapoor #bbccricket #AskDK #Empuraanpic.twitter.com/euP3PQC6KL
— Crickstufffs (@farzibhai45) September 28, 2023
जोस बटलर आज रात पहुंचेगी गुवाहाटी
इंग्लैंड की टीम जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में भारत आ रही है. इंग्लिश टीम आज देर रात मुंबई के रास्ते गुवाहाटी पहुंचेगी. टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल का चोटिल होना चिंता का विषय है. अक्षर कलाई में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किए जाने की अटकलें भी तेज हो रही हैं. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किसी भी तरह के बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
.
Tags: Axar patel, IND vs ENG, India Vs England, Jos Buttler, ODI World Cup, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 19:02 IST