अश्विन को पहले ही मैच में मौका, सूर्या भी लगा सकते हैं चौका, प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज 22 सितंबर को मोहाली में खेला जा रहा है. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया 4 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर रही है. वहीं रोहित शर्मा, विराट-कोहली, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ी शुरुआती दो मैच से रेस्ट पर होंगे. सिराज को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. ये सभी स्टार तीसरे वनडे में वापसी करेंगे.

गिल और राहुल पर होगी नजर

शुभमन गिल का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से बेहद शानदार रहा है. हाल में उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक भी लगाया था. पिछले 5 वनडे में वह 250 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. इस मैच में वह रंग ला सकते हैं. वही कप्तान केएल राहुल ने हाल में ही इंजरी के बाद वापसी की है. पाकिस्तान जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ उन्होंने एशिया कप में शतक भी लगाया था.उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन – शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलियन टीम की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा

Tags: India vs Australia, KL Rahul, Pat cummins

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *