अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल किया गया.

ashiwni kumar choubey

अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला (Photo Credit: फाइल फोटो)

highlights

  • अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
  • सनातन शक्ति को तोड़ना चाहती है बिहार सरकार
  • पूर्वजों को गाली देने वाले खुद मर जाएंगे

Patna:  

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा पिछले दरवाजे से जातिगत गणना की तरह बिहार में लागू 65% आरक्षण को भी कोर्ट में घसीटना चाहती है पूछा गया तो जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि सरकार की मंसा साफ नहीं है. यह वास्तविक में समाज के शोषित लोग हैं. उनके प्रति इनका ध्यान ही नहीं है. फिर राजनीतिक दृष्टिकोण से जो हर तरह से ऊंचे हैं, वह ऊंचा बनते रहे. क्या लालू यादव को आरक्षण की जरूरत है. जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक बिहार के विकास संभव नहीं है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. 

सनातन शक्ति को तोड़ना चाहती है बिहार सरकार

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं. वह सामाजिक व्यवस्था का अभाव पैदा कर रहे हैं. यह सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं या हिंदुत्व को तोड़ना चाहते हैं, सनातन कभी टूट नहीं सकता है. हिंदुत्व कभी टूट नहीं सकता. हम जोड़ने वाले लोग हैं, हम तोड़ने वाले लोग नहीं हैं. वहीं, हाल के दिनों में भाजपा द्वारा बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई के कार्यक्रम में पूरा बापू सभागार खाली रहने पर जदयू के द्वारा तंज कसे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में भीड़ अपने आप आती है, भाजपा किसी को पैसे देकर नहीं बुलाती है. चाहे आंध्र प्रदेश में हो, चाहे तेलगुदेशम, कहीं भी हो, लोग प्रधानमंत्री की सभा में भी अपने आप जुटते हैं. इनके कुछ कहने से कुछ नहीं होने वाला है.

अश्विनी चौबे का विपक्ष पर हमला

वहीं, बिहार में शिक्षकों की छुट्टी के बाद अब शिक्षक दो शिफ्ट में काम करेंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई जरूरी है. दो शिफ्ट में काम करेंगे, तो जो सनातन की छुट्टी काटेगा, वह अपने कट जाएगा. 2 सीट में काम करने पर उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों को पूरा स्कूल बंद कर काम करना होता था. हम लोग शुरू से सरकार पर दबाव बनाते आ रहे हैं, लेकिन दो शिफ्ट में काम करने पर शिक्षकों को उचित मानदेय मिलने चाहिए. वहीं, जदयू में मंत्री रत्नेश सदा और अशोक चौधरी के बीच चल रहे विवाद का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने कहा कि यह लोग सनातन को नहीं अपने पूर्वजों को गाली देते हैं. यह लोग आपस में लड़ेंगे, नहीं मारेंगे, नहीं तो क्या करेंगे. वह लोग स्वयं समाप्त हो जाएंगे, जो पूर्वजों को गाली देता है. 




First Published : 29 Nov 2023, 08:18:27 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *