कानपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शोहदे पिंटू को पुलिस ने अरेस्ट करके भेजा जेल।
पनकी मंदिर के पास आने-जाने वाली महिलाओं और छात्राओं पर अश्लील कमेंट व छेड़खानी करने वाले शोहदे को पनकी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल ड्रेस में महिला कांस्टेबल पहुंची और शोहदे ने उनसे अश्लील कमेंट किया तो फौरन दबोच लिया। इसके बाद पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करके उसे जेल भेज दिया।
राह चलते महिलाओं को करता था टारगेट
एसीपी पनकी टीबी सिंह ने बताया कि पनकी मंदिर के पास सामुदायिक शौचालय से 50 कदम आगे पनकी पुलिस ने एक शोहदे को दबाेच लिया। शोहदा वहां से आने-जाने वाली छात्राओं और महिलाओं पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी कर रहा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पनकी पड़ाव निवासी पिंटू बताया। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया।
खबरें और भी हैं…