अवध विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की ऑनलाइन परीक्षा, ये है फार्म भरने की डेट

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी अयोध्या में स्थित डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से अगर आप की प्री-पीएचडी कोर्स वर्क करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है. दरअसल, अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्री-पीएचडी कोर्स वर्क-2022 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है. अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे.

विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के अभ्यर्थियों द्वारा पूरित आॅनलाइन परीक्षा फार्म की एक प्रति सम्बन्धित नोडल केन्द्र पर 10 सितम्बर तक जमा किए जायेंगे. वहीं नोडल केन्द्र व विभागाध्यक्षों द्वारा 11 सितम्बर तक अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्रों का सत्यापन करते विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा.


परीक्षा फार्म में ना करें गलती
विभागाध्यक्षों एवं नोडल केन्द्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर ले यदि परीक्षा फार्म में त्रृटि पाई जाती है तो इसके लिए छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे.

10 सितम्बर तक करें आवेदन
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फार्म पूरित किए जाने के सम्बन्ध में सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

ये है वेबसाइट
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अवध विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं https://www.rmlau.ac.in/new/index.aspx

Tags: Ayodhya News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *