अयोध्या2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अवध विश्वविद्यालय के एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा हुई
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा हुई। जिसमें 69 हजार 173 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी के दौरान किसान पीजी कालेज बहराइच में एमएससी कमेस्ट्री की एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ा।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों