अवध विश्वविद्यालय में एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई: तीन पालियों में 69 हजार 173 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा; 1046 अनुपस्थित

अयोध्या2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अवध विश्वविद्यालय के एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा हुई - Dainik Bhaskar

अवध विश्वविद्यालय के एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा हुई

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा हुई। जिसमें 69 हजार 173 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। 1046 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में सचलदल की तलाशी के दौरान किसान पीजी कालेज बहराइच में एमएससी कमेस्ट्री की एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ा।

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विवि की तीनों

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *