अवध में “सोन चिरैया “! मालिनी अवस्थी की टीम ने सोहर गीतों से बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. तब से पूरी नगरी त्रेता की तरह नजर आ रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन राम मंदिर में दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रात्रि में राम उत्सव का आनंद भी ले रहे हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में मनाए जा रहे राम उत्सव में लोक एवं जनजातीय कलाओं पर आधारित कलाकारों ने प्रस्तुति दी. तो वहीं राम उत्सव के इस मंच पर भक्ति उत्सव के आयोजन ने लोगों का मन मोह लिया.

पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका मालिनी अवस्थी की “सोन चिरैया टीम” ने आज अयोध्या के तुलसी उद्यान में सोहर गीत ‘बाजत अवध बधाईयां, दशरथ घर सोहर हो जन्मे है दीन दयाल’ और ‘ होलो खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा’ का होली गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. इतना ही नहीं खास बात यह है कि इस गीत में 17 वर्ष से लेकर 75 वर्ष की महिलाएं शामिल थी. जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्र से आई 101 से अधिक महिलाओं ने अपने गायन से अयोध्या वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

101 महिलाएं हुई कार्यक्रम में शामिल
सोन चिरैया कार्यक्रम की मुख्य आयोजक लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि अयोध्या भगवान राम की धरती है. इस संसार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो राम भक्त ना हो. यह भक्ति उत्सव कला के माध्यम अपनी भक्ति को प्रस्तुत करने का माध्यम है और वार्षिक उत्सव के रूप में आज 2 दिवसीय आयोजन किया गया . पहले दिन शंकर देव परंपरा के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. वहीं अनूप जलोटा ने अपना भजन प्रस्तुत किया. आज सोन चिरैया के माध्यम से भगवान राम को सोहर, होली गीत और फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई. जिसमें 101 महिलाएं जो 17 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के उम्र तक शामिल हुई.

अनूप जलोटा ने बांधा समां
मालिनी अवस्थी ने बताया कि सोन चिरैया के नेतृत्व में यह उत्सव प्रति वर्ष धर्म नगरी अयोध्या में होता रहेगा. इसमें 2 दिनों तक पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से प्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. असम से लेकर छत्तीसगढ़ ,राजस्थान तक के कलाकार यहां पहुंचे थे. अपने कला का प्रदर्शन किया. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी वादन प्रस्तुत किया.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *