‘अल्लाह’ का भेजा बंदा, नोटों की गड्डी और… हल्द्वानी हिंसा का क्या है हैदराबाद कनेक्शन, हुआ बड़ा खुलासा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को अवैध मस्जिद को जमींदोज करने के बाद हुई हिंसा को लेकर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. न केवल दंगाइयों की गिरफ्तारी हो रही है, बल्कि इलाके में भी हर तरह की गतिविधि पर सर्विलांस जारी है. इस बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का हैदराबाद कनेक्शन सामने आया है. उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल के हल्द्वानी में हिंसाग्रस्त इलाके में हैदराबाद से आकर नोटों की गड्डियां बांट रहे एक सख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में जिस शख्स को लिया गया है उसका नाम सलमान खान है और वह हैदराबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.

सलमान खान पर आरोप है कि उसने हल्द्वानी हिंसा का वीडियो वायरल किया और उसके बाद कई वीडियो बनाकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. सलमान द्वारा हल्द्वानी में नोटों की गड्डियां बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि सलमान खान हैदराबाद में एक एनजीओ का संचालक है. वायरल वीडियो की मानें तो वह खुद को अल्लाह का भेजा बंदा बता रहा है और बनभूलपुरा की गलियों में नोटों का बैग लेकर घूमता दिखा. उसने खुद इसका वीडियो बनाकर वायरल किया.

नोटों की गड्डी बांटते दिखा
दावा किया गया कि हल्द्वानी में हिंसा की आग फैलने के बाद वह हैदराबाद से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली होते हुए हल्द्वानी पहुंचा. उसे हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त इलाके में नोटों की गड्डियां बांटते देखा गया. उसने खुद ही पैसे बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. वीडियो में वह काले रंग के कपड़े में पैसा बांटते नजर आया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ और इसकी सूचना पुलिस को मिली, सलमान खान को तुरंत हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई. हालांकि, उसके पास इतनै पैसे कहां से आए और वह किस उद्देश्य से पैसे बांट रहा था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई.

हल्‍द्वानी के ‘गुनहगार’ पर एक और केस, मृतकों के नाम पर कर रहा था गंदा खेल! पुलिस ने पत्‍नी को भी नहीं बख्‍शा

सलमान से हुई पूछताछ
नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जानकारी दी है कि उससे केवल पूछताछ की गई है और गिरफ्तार नहीं किया गया है. दावा किया जा रहा है कि सलमान खान के सोशल मीडिया पर 12 लाख से अधिक फॉलोअर हैं. वह हल्द्वानी हिंसा को लेकर कई विवादित वीडियो पोस्ट कर चुका है. हालांकि, पूछताछ के बाद उसने हल्द्वानी पुलिस की तारीफ की है. बताया जा रहा है कि सलमान खान पर हैदराबाद पुलिस किसी अन्य मामले में एफआईआर कर चुकी है. सलमान ने बताया कि वह हल्द्वानी हिंसा के बाद लोगों से मिलने आया था.

'अल्लाह' का भेजा बंदा, नोटों की गड्डी और... हल्द्वानी हिंसा का क्या है हैदराबाद कनेक्शन, हुआ बड़ा खुलासा

कब और क्यों हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है. बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हुई हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था. बनभूलपुरा में आठ फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय लोगों ने उस दिन नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर तथा पेट्रोल बम फेंके जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. भीड़ ने इसके बाद पुलिस थाने में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, हिंसा में छह दंगाई मारे गए और पुलिस कर्मियों तथा मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए. हिंसा के मामले में अबतक 68 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उनकी संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं.

Tags: Haldwani news, Nainital news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *