रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. दुनिया की प्राचीन युद्ध कला यानी देसी मार्शल आर्ट, जिसे कलारीपयट्टू (Kalaripayattu) के नाम से भी जाना जाता है, की शुरुआत केरल से हुई थी. अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी इसकी ट्रेनिंग होने जा रही है. वैसे तो आज ताइक्वांडो और जूडो कराटे के अलावा तमाम तरह की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाती हैं, पर उत्तराखंड में पहली बार मार्शल आर्ट की जननी कलारीपयट्टू की कार्यशाला अल्मोड़ा में आयोजित होने जा रही है. योगनिलयम संस्थान द्वारा इसकी शुरुआत की जा रही है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े भी इसे सीखने में रुचि दिखा रहे हैं.
भारतीय युद्ध कला कलारीपयट्टू का प्रशिक्षण उत्तराखंड में अभी तक नहीं किया जाता था, पर अब अल्मोड़ा में इसकी शुरुआत हो रही है. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2024 तक इसका शिविर अल्मोड़ा में लगने जा रहा है, जिसे योगनिलयम संस्थान आयोजित कर रहा है. 25 दिसंबर तक लोग इसमें पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक 40 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस युद्ध कला में लाठी, तलवार, भाला, कटार, सेल्फ डिफेंस के अलावा तमाम तकनीक सिखाई जाएंगी. यहां 7 साल से ऊपर के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
हर लड़की सीखे आत्मरक्षा के गुर
स्थानीय निवासी अमित सिंह ने कहा कि मार्शल आर्ट, कुंगफू और जूडो कराटे जो भी हैं, उनकी जननी कलारीपयट्टू है. इसे अब वह अल्मोड़ा में सीख सकते हैं. कलारीपयट्टू सेल्फ डिफेंस के लिए बेस्ट है और उनका मानना है कि सभी को अपनी आत्मरक्षा के लिए इसे सीखना चाहिए. स्थानीय निवासी श्वेता पुनेठा ने कहा कि कलारीपयट्टू सेल्फ डिफेंस के लिए काफी अच्छा है और सबसे ज्यादा लड़कियों के लिए क्योंकि इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. वह भी इसे सीखने के लिए शिविर में आएंगी. हर लड़की को पुरानी पद्धति की इस युद्ध कला को सीखना चाहिए.
कलारीपयट्टू ट्रेनिंग की कितनी है फीस?
योगनिलयम संस्थान के निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि कलारीपयट्टू दो शब्दों से बना है- कलारी मतलब रणभूमि और पयट्टू मतलब जहां पर आप अभ्यास कर रहे हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहली बार इसकी शुरुआत होने जा रही है और इसको सीखने के लिए लोग रुचि भी दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 7 साल से ऊपर के लड़के-लड़कियां यहां प्रशिक्षण ले सकते हैं. शिविर में शामिल होने के इच्छुक इस नंबर 7409822264 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. अल्मोड़ा के योगनिलयम संस्थान आकर भी आप पंजीकरण करा सकते हैं. 18 साल से कम उम्र के लिए 500 रुपये और 18 से ऊपर के लिए 1000 रुपये प्रशिक्षण शुल्क रखा गया है.
.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 17:22 IST