रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. पहाड़ों की स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि पिछले 3 साल से बने अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में अभी तक ऑपरेशन थियेटर शुरू नहीं हो पाया है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है. 3 साल पूरे होने के बावजूद भी मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में ओटी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है जिससे मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ रहा है.
दरअसल, अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि यहां पर तमाम प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को मिल जाएगा. पर अभी तक ओटी बनकर तैयार नहीं हो पाया है. जिस वजह से यहां पर आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, आदि दूर दराज से आने वाले मरीजों को ऑपरेशन करने के लिए हायर सेंटर जाना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारियों ने किया है. उम्मीद है कि करीब आने वाले दो हफ्तों में ये ओटी बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे मरीजों को सुविधा मिल पाएगी.
23 सालों बाद हाल बेहाल
स्थानीय निवासी हेम तिवारी ने बताया उत्तराखंड बने हुए 23 साल हो चुके हैं पर उसके बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल काफी बेहाल है. यहां पर आने वाले मरीजों को हायर सेंटर या फिर अन्य जगहों को अपना इलाज करने के लिए जाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की ओटी शुरू नहीं होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है . जिस वजह से मरीज को हायर सेंटर जाना पड़ रहा है. इसके लिए सरकार और अस्पताल प्रशासन को देखने की जरूरत है कि वह जल्द से जल्द ओटी शुरू करें और स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसे बेहतर किया जाए .
क्या है स्वैब कल्चर टेस्ट ?
मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया ओटी का लगभग कार्य पूरा हो चुका है. करीब दो हफ्ते के बाद ओटी शुरू हो जाएगी. ओटी के अंदर इन दिनों ओटी स्वैब कल्चर टेस्ट किया जा रहा है. लगातार तीन नेगेटिव ओटी स्वैब कल्चर टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ओटी शुरू हो जाएगी. वर्तमान में अभी तक दो बार कल्चर लिए गए हैं . उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है दोबारा से कल्चर रिपोर्ट ली जाएगी और उम्मीद है जल्द ही ओटी शुरू हो जाएगी और मरीजों को सुविधा मिल पाएगी.
.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:30 IST