अल्ट्रासाउंड के लिए महीने भर का इंतजार! गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में जाना पड़ता है 150 KM दूर

हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रेडियोलॉजिस्ट न होने से गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड कराना किसी मुसीबत से कम नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने महीने में एक बार निजी क्लीनिक के चिकित्सकों के माध्यम से अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की है. विषम भौगोलिक स्थिति में रहने वाली 45 हजार से ज्यादा की आबादी को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, जो करीब 150 किलोमीटर दूर है. इसमें आर्थिक भार के साथ ही समय की बर्बादी होती है और कई मामलों में गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ भी जाता है. अप्रैल 2023 से CHC में माह में एक बार गर्भवती के अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू कराई है.

पीपीपी मोड से हटने के बाद व्यवस्था नहीं कर पाया स्वास्थ्य विभाग

2014 से 2018 तक यह सीएचसी पीपीपी मोड में चलता था. तब अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी प्रकार की जांच और उपचार की सुविधा लोगों को मिलती थी. 2018 के बाद सरकारी स्तर पर सीएचसी का संचालन हुआ, लेकिन सुविधाओं के नाम पर लोगों को कुछ नहीं मिला. सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी से इस विषय में जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि मुनस्यारी सीएचसी में एक दिन अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराई गई है. सरकारी दर पर भी अल्ट्रासाउंड होते हैं. चंपा देवी (बदला हुआ नाम) ने कहा कि उनकी बहू गर्भवती थी और यहां अल्ट्रासाउंड के लिए एक महीने बाद का नंबर मिला. ऐसे में उन्हें मजबूरन पिथौरागढ़ जाना पड़ा. वहां भी काफी मुश्किल के बाद अल्ट्रासाउंड हुआ.

अल्ट्रासाउंड के लिए एक महीने का इंतजार

अब सोचने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी आबादी में अल्ट्रासाउंड जैसी जरूरी जांच के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ रहा है, जो सीमांत जिले के लिए दुर्भाग्य की बात है. मुनस्यारी क्षेत्र के पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि विकासखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सीएचसी में सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए. गंभीर घायल और बीमारों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ ही ले जाना पड़ता है. कई मामलों में यहां की महिलाओं और अन्य मरीजों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.

Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *