छपरा. फेसबुक पर देश विरोधी नारा लिखने वाले गोरियाकोठी के नारायणपुर कॉलेज के प्रोफेसर खुर्शीद आलम पर गोरिया कोठी थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई है. इसके पूर्व विवादित पोस्ट के बाद खुर्शीद आलम ने अपना इस्तीफा विश्वविद्यालय को सौंप दिया था. बता दें कि जेपी विश्वविद्यालय के इस प्राध्यापक ने हाल में इंटरनेट मीडिया पर देश विरोधी कुछ नारे लिखे थे, जिसे लेकर छात्र संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी और विश्वविद्यालय से जांच की मांग की थी.
दरअसल, इस प्राध्यापक ने पोस्ट किया था कि मैं दोनों सरकारों से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कुलसचिव को स्मार पत्र देकर आरोपी प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की थी. खुर्शीद आलम के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा गया था कि-”मैं दोनों सरकारों से अपील कर रहा हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं.”
गौरतलब है कि इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि-”पाकिस्तान जिंदाबाद, हमें असहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार दो, बस इतना ही.” यह पोस्ट छत्तीसगढ़ के युवक द्वारा पाकिस्तान के झंडा फहराने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने की खबर के साथ पोस्ट किया गया था. सिवान के एसपी ने प्राथमिक की दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि थाने में कांड संख्या 4/24 दर्ज किया गया है. धारा 268/505 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
देश विरोधी असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम पर सिवान में प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, जेपी विवि. ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है.
भाजयुमो के नेता राजीव तिवारी ने पुलिस कार्रवाई को उचित बताया है और कहा है कि देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के के खिलाफ उचित कार्रवाई जरूरी है. उधर प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आजादी बताया था और कहा था कि यह उनके निजी विचार है.
वहीं, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर रंजीत कुमार ने इस्तीफा मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन शो कॉज का जवाब देने के पहले उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है, जिस पर विश्वविद्यालय विचार कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Controversial post, Controversial statement, Controversial Statements, Hindu-Muslim, Indian Muslims, Saran News
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 14:51 IST