अर्जुन का इकबाल-ए-जुर्म: बोला- चार बैंकों से लिया था लोन, न चुका पाने से बढ़ रहा था कर्ज, इसलिए उठाया खौफनाक..

Case of murder of wife and daughter in Kanpur

अर्जुन जायसवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां सजारी स्थित कांशीराम काॅलोनी फेज- 1 में पत्नी और पुत्री की हत्या करने वाले परचून दुकानदार को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इसके पूर्व उसका मानसिक परीक्षण हुआ। जिसमें वह सामान्य निकला। उसने चार बैंकों से लोन ले रखा था। उन्हें अदा न कर पाने के कारण उसने दुस्साहस भरा कदम उठा लिया।

चकेरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे के अनुसार, आरोपी अर्जुन ने बताया कि वह करीब दो साल से अपनी दिवंगत मां श्यामवती देवी के नाम पर मिली काॅलोनी में पत्नी निशा और बेटी आशवी के साथ रह रहा था। उसने लखनऊ के खदरा डालीगंज निवासी निशा से 2019 में प्रेम विवाह किया था। इसके बाद मेरे बड़े भाई राजेश और बहनें संगीता और नीतू नाराज थे। 30 अक्तूबर 2019 को बेटी ने जन्म लिया। बेटी के ही नाम से काॅलोनी के सामने बनीं भदौरिया मार्केट में आशवी जनरल स्टोर के नाम से दुकान खोली थी। दुकान ठीकठाक चलती थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *