अरुण साव ने बताया- छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी का क्या है स्पेशल प्लान

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में 20 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नई सूची में भी नए नाम मिलेंगे. न्यूज 18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरी सूची में नए चेहरों के अलावा अनुभवी और मजबूत प्रत्याशियों के नाम देखे जा सकेंगे और प्रदेश की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. साव ने प्रदेश सरकार की विफलता पर कहा कि प्रदेश के लोग कांग्रेस की सरकार चुनने के बाद अफसोस कर रहे हैं.

साव ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस विकास के खोखले दावे कर रही है. सच्चाई तो यह है कि प्रदेश में गरीब, किसान सब परेशान हैं. कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. चुनाव के दौरान उन्होंने नारा दिया था वक्त है बदलाव का, लेकिन आज गांव-गांव में लोग कह रहे हैं वक्त है पछताव का. साव ने कहा कि किसानों के लिए राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया. ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं दिए. उन्हें वर्मी कंपोस्ट खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है. खेती का रकबा नहीं बढ़ा, इस तरह किसान का शोषण किया गया.

केंद्र के पैसे से चल रही है छग सरकार
साव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसी गांव में एक रुपए का काम अपने पैसों से नहीं कराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं उन्हीं का काम दिख रहा है. चाहे वह मनरेगा का काम हो, चाहे 15वें वित्त की राशि से हो रहे काम हों या जल जीवन मिशन के काम. कांग्रेस ने एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं बनाया है. कांग्रेस के राज में प्रदेश में बेहद अपराध बढ़े हैं और कानून-व्यवस्था का कोई नाम नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश सरकार ने छला है. चार साल तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. वहीं हर युवा के सपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे कर रहे हैं.

परिवर्तन चाहती है जनता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में एक परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, तो दूसरी यात्रा का शुभारंभ 15 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्राओं में हम राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार, अपराध, धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. इसके साथ ही हम गांवों का वास्तविक विकास कर मुख्यधारा में जोड़ेंगे, शहरों का सुव्यवस्थित विकास जैसे मुद्दों को शामिल करेंगे.

Tags: BJP Congress, CG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *