अयोध्या से सागर पहुंचे अमृत अक्षत कलश, जगह-जगह पुष्प बरसाकर किया गया स्वागत

अनुज गौतम / सागर. अयोध्या जी में भगवान राम लला के नए मंदिर में प्रवेश उत्सव में करोड़ों राम प्रेमियों को एकत्रित करने के लिए घर-घर पीले चावल दिए जाएंगे. धर्म प्रेमी बंधुओ को कार्यक्रम में शामिल होने का इन्ही चावल से निमंत्रण दिया जाएगा. जल्द ही गांव शहर और घर-घर तक छोटी-छोटी टोलियां दस्तक देंगी. इसी को लेकर अमृत अक्षत कलश अयोध्या श्री राम जन्म भूमि से चलकर सागर पहुंचे है. जहां पर अमृत अक्षत कलश की भव्य अगवानी की गई. लोगों ने बैंड बाजों के साथ स्वागत किया. शहर भर में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालु इस कलश को अपने-अपने सिर पर लेकर चले. और फिर मंदिरों में स्थापित किया गया है.

सागर जिले की 730 से अधिक ग्राम पंचायत में यह कलश पहुंचेंगे और फिर सभी को निमंत्रण देंगे. अयोध्या में 22 जनवरी 2023 को चक्रवर्ती महाराज राम लला सरकार अयोध्या मंदिर में प्रवेश करेंगे, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर लाखों लोग इस पल के साक्षी बनेंगे.

गांव गांव घर घर निमंत्रण दिया जाएगा
इन कलश का वितरण चित्रकूट के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग स्थित भरत मिलाप चरण पादुका आश्रम से महाकौशल प्रांत के 34 जिलों के संतों और अभियान के जिला संयोजक, सह संयोजकों को किया गया. वृंदावन बाग मंदिर से रामबाग मंदिर बडा बाजार तक यात्रा निकाली गई. मंदिर में कलश स्थापना की गई है. 10 दिसंबर को वृहद रूप से प्रखंडों में कलश वितरण किया जाएगा. जिले के संतों के मार्गदर्शन में रामभक्तों द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच घर-घर कलश के अक्षत, श्रीराम भगवान का चित्र एवं आमंत्रण पत्र देकर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता देंगे.

अयोध्या में सनातन का मेला लगेगा
500 साल बाद भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. यहां पर मंदिर निर्माण का कार्य अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. यहां होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारी चल रही हैं. आम से लेकर खास तक सभी के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. अलग-अलग तरह की सुविधाएं की जा रही है. साथ ही भगवान के विराजमान होने के इस क्षण के लिए लाखों-करोड़ों लोग उत्साहित हैं. कई सालों से लोग इस पल का इंतजार कर रहे थे कि राम जन्म भूमि पर कब मंदिर बनेगा और इसमें भगवान कब विराजमान हो सकेंगे. अब जब लोगों का यह इंतजार खत्म होने जा रहा है तो सबके दिलों में आंखों में अलग ही चमक आ गई है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *