अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान की भूमिका में हैं।
वह राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं। गर्भगृह में इस समय पीएम मोदी के अलावा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं।
आगे देखें, अन्य तस्वीरें:
गर्भगृह में अनुष्ठान करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
इस समय करोड़ों की संख्या में रामभक्त समाचार माध्यमों के जरिए इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं।
यह वो लम्हा है जिसका साक्षी बनने के लिए फिल्म कलाकार, खिलाड़ी, वैज्ञानिक और अलग-अलग विधाओं से जुड़े लोग राम की नगरी में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 11 दिनों से कठोर अनुष्ठान कर रहे हैं।