अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा का घर-घर न्योता बांट रहे साक्षात भगवान! लोगों से कर रहे ये अपील

रजनीश यादव/ प्रयागराज: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. कई वीआईपी और वीवीआईपी इस बड़े समारोह में हिस्सा लेंगे. वही संगम नगरी प्रयागराज में साक्षात भगवान खुद भक्तों को अयोध्या जाने का न्योता लेकर घर-घर पहुंचे हैं. दारागंज की सड़कों पर भगवान श्री राम ,माता सीता और भैया लक्ष्मण के साथ हनुमान जी का रूप धारण किये ये लोग भगवान प्रभु श्री राम के भक्तों को निमंत्रण देने के लिए घर-घर जा रहे हैं. सड़कों पर जो भी मिल रहा है उसको अयोध्या जाने का न्योता दे रहे हैं. उनके मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर के मंदिर देवालयों में दीप अवश्य जलाएंनऔर उसके बाद भक्त अयोध्या पहुंचे.

हनुमान जी बने इस भक्त का कहना है कि श्रद्धालुओं का बहुत वर्षो का इंतजार खत्म हुआ है और भगवान प्रभु श्री राम का घर बनाकर तैयार है. 22 जनवरी को अपने घरों में दो दिए अवश्य जलाएं. आज हनुमान जी भगवान श्री राम माता सीता और भैया लक्ष्मण सभी भक्तजनों को जा जाकर निमंत्रण दे रहे हैं, ताकि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव अच्छे ढंग से मनाया जा सके. वहीं सभी से आग्रह किया गया है की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने अयोध्या अवश्य पहुंचे.

क्या कहते हैं क्षेत्रवासी
दारागंज मोहल्ले के लोग कहते हैं की भगवान राम वर्षों से अपने मंदिर में विराजमान ना होकर ऐसे ही टेंट रूपी मंदिर में विराजमान थे. जहां हम लोग जाकर दर्शन कर पाते थे. लेकिन अब भगवान की कृपा से भगवान एक भव्य विशाल मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. जहां पर लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ रोज ही लगी रहेगी. अनामिका चौधरी कहती हैं की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना हम लोगों के लिए गर्व की बात होगी. अगर जो भक्त प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए तो अपने घर पर ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन भजन कीर्तन करें. भगवान राम को याद करें और अपने घरों को दीपों से सजाए.

Tags: Local18, Ram Temple Ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *