लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा:- अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और हर कोई श्री राम भगवान के दर्शन करना चाहता है. वहीं अगर आप भी अयोध्या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा द्वारा जांजगीर से दिनांक 01 फरवरी 2024 को स्पेशल लग्जरी ए.सी., स्लीपर कोच बस द्वारा 14 से 15 दिनों की यात्रा के लिए ले जा रहे हैं, जिसमें प्रमुख तीर्थस्थल मैहर, मथुरा, वृंदावन, आगरा, दिल्ली, अमृतसर, वैष्णोदेवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, बनारस, इलाहाबाद के दर्शन कराए जाएंगे.
पहले ही करानी होगी बुकिंग
मां मनकादाई तीर्थ यात्रा पार्टी खोखरा के नरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि इस संस्था द्वारा 3- 4 सालों से तीर्थ यात्रा दर्शन कराए जा रहे हैं. उनके द्वारा इस वर्ष 01 फरवरी 2024 को जांजगीर नैला से स्पेशल लग्जरी ए.सी., स्लीपर कोच बस जाएगी. बस यात्रियों को इसके लिए पहले से बुकिंग करनी होगी. इस तीर्थ यात्रा के लिए सेवा शुल्क स्लीपर कोच का 12500 रुपए और जनरल सीट का 11100 रुपए निर्धारित किया गया है. इसमें 05 साल तक के बच्चों के लिए छूट भी दी जाएगी. यात्रियों को अपना सीट बुक करने के लिए 5100 रुपए एडवांस और आधार कार्ड की कॉपी जमा करवाकर अपना सीट सुरक्षित करना होगा.
इस सेवा शुल्क में यात्री को मिलेगी ये सुविधा
• सुबह चाय नाश्ता
• भोजन एक बार दिया जाएगा और समय रहने पर दो बार दिया जाएगा.
इन मुख्य तीर्थ स्थलों का कराया जाएगा दर्शन
•अमरकंटक – अमरकंटक मंदिर, नर्मदा नदी उद्गम स्थल.
• मैहर -शारदा मंदिर दर्शन
• चित्रकूट – जलप्रपात, मंदिर दर्शन.
• मथुरा-श्री कृष्ण जन्मभूमि
• वृंदावन-प्रेम मंदिर, बांकेबिहारी, निधिवन, गौरीगोपाल
• बरसाना-राधा महल, कीर्ति मंदिर
• गोकुल-कृष्ण झूला, नंदबाबा महल, चौरासी खंबा, यमुना नदी, गोवर्धन पर्वत,
• आगरा-ताज महल.
• दिल्ली- लाला किला, लोटस टेंपल
• अमृतसर-स्वर्ण मंदिर
• वैष्णोदेवी – मां वैष्णव देवी दर्शन.
• हरिद्वार, ऋषिकेश, नैमिशारण्य,
• अयोध्या- भव्य श्रीराम मंदिर के दर्शन, श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सरयू नदी.
• बनारस- काशी विश्वनाथ मंदिर
• इलाहाबाद- गंगा स्नान, बड़े हनुमान, छोटे हनुमान.
• विंध्यवासिनी – विंध्यवासिनी देवी दर्शन.
अपना सीट बुक कराने के लिए इस नंबर पर कर संपर्क सकते है.
• नरेन्द्र सिंह राठौर (निरू)- मो. 8827615868,
• लोकेश सिंह राठौर – मो. 75870 98400
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Chhattisgarh news, Local18, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:37 IST