अयोध्या में सीएम योगी का दिखा अनोखा अंदाज, सेल्फी किया क्लिक! रामनगरी में लिया तैयारियों का जायजा

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे.अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने सबसे पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वह यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लिया और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया.गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते कल सीएम योगी की अयोध्या यात्रा स्थगित हो गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचें.

इस दौरान अयोध्या की सजावट को देखकर मुख्यमंत्री योगी खुद भी मंत्रमुग्ध हो गए हैं. अयोध्या के प्रमुख मार्गो को जहां फूलों से सजाया गया है तो वहीं फूलों से तोरण द्वार भी बनाए गए हैं. अयोध्या में प्रवेश करते ही जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लता मंगेशकर चौक पहुंचे तो वहां की सजावट देख भाव विभोर हो गए. मोबाइल फोन से अक्सर दूरी रखने वाले सीएम योगी खुद को रोक नहीं पाए और लता मंगेशकर चौक पर सेल्फी स्टिक की मदद से सेल्फ़ी लेते नजर आए.

सेल्फी लेते हुए नजर आए सीएम योगी
लोगों ने सीएम योगी का ऐसा रूप कभी नहीं देखा था. अधिकारी इस दौरान सीएम योगी को सेल्फी लेने का तरीका बता रहे थे और सीएम खुद मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जिस तरह अयोध्या को सजाया गया है. उसका वीडियो भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया है.

पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंच रहे हैं.अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्यावासियों को एक बड़ी सौगात भी देंगे. जहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे तो वहीं एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक लगभग 9 किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में 6 वंदे भारत व 2 अमृत भारत समेत 8 एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से वह अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत व दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से व अन्य ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वह स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *