आलोक कुमार, गोपालगंज: अयोध्या में भगवान राम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है. समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा राम भक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए रामभक्त तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लोग पैदल भी अयोध्या पहुंचने को तैयारी कर रहे है.
इसी कड़ी में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए दो रामभक्त पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े है. सुपौल जिला के राघोपुर सिमराही बाजार निवासी अमरजीत कुमार और मुजफ्फरपुर निवासी देव कुमार पैदल ही भगवान श्री राम को दर्शन करने निकले हैं.
300 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं पूरी
राम भक्त अमरजीत और देव कुमार अपनी पैदल यात्रा के दौरान अब तक 300 किलोमीटर की दूरी कर चुके हैं.लेकिन, चेहरे पर ना ही सिकन है और ना ही थकावट दिख रही है. रोजाना 20 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. दोनों ने अपनी यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर से की थी और 15 दिन बाद गोपालगंज पहुंचे. गोपालगंज पहुंचते ही स्थानीय राम भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.
अमरजीत कुमार ने बताया कि 500 वर्ष बाद जो खुशी मिली है, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मानव कल्याण के लिए ही यात्रा पर निकले हैं. भगवान श्री राम के प्रति आस्था लोगों में इस कदर आस्था है कि लोग अलग-अलग तरीके से अयोध्या पहुंच रहे हैं. नए साल में अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने की खबर से देश विदेश के करोड़ों हिंदुओं में उत्साह का माहौल है. इस उत्साह को रामभक्त अपने-अपने तरीके से व्यक्त
12 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य
अमरजीत कुमार ने बताया कि जब भगवान श्री राम 14 वर्ष पैदल चले और जब भगवान का घर 500 वर्ष बाद बन रहा है तो क्यों न पैदल चल कर भगवान का धन्यवाद करें. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी तक पहुंचने का लक्ष्य है. अपने साथ मामूली समान लेकर अयोध्या के लिए निकले हैं.
पहले BPSC टीचर…फिर प्रथम प्रयास में ही बिहार सचिवालय में बनी ऑफिसर, पढ़ें रिया की कहानी
उन्होंने बताया कि रामभक्तों के लिए धरती बिस्तर और खुला आसमान चादर है. श्रीराम की कृपा से वह अयोध्या पहुंच जाएंगे और श्रीराम लला का दर्शन करेंगे. रोजाना कम से कम 20 किमी और अधिकतम 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए दोनों 12 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 14:58 IST