अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. यहां देश भर से आने वाले रामभक्तों की ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट कॉलोनी बनाई जा रही है. यहां लोगों के रुकने के लिए पांच नगर बसाए जाएंगे. इनके नाम राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन की अगुवाई करने वालों के नाम पर रखे जाएंगे.
अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. उससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट सभी तैयारियां पूरी करना चाहता है. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की कमान खुद भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने संभाली है. अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बुधवार को भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले तीर्थक्षेत्र पुरम में बनाए जा रही टेंट कॉलोनी का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित लोगों को अत्यधिक सुविधा देने का प्रयास है. जो लोग इस व्यवस्था में लगे हैं वो बधाई के पात्र हैं. मेरी तरफ से उन सभी को साधुवाद है उनका यह निस्वार्थ बड़ा कार्य है.
ठहरने और खाने के इंतजाम
राम मंदिर ट्रस्ट के तीर्थ क्षेत्र पुरम में पांच नगर बसाए जाएंगे. इसमें आमंत्रित मेहमानों को रुकने और खाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. तीर्थ क्षेत्र नगर में जो नगर बसाए जाएंगे उनका नाम राम मंदिर आंदोलन में नेतृत्व करने वाले संतों के नाम पर होगा. इसमें प्रमुख रूप से शिवराम दास, अवैद्यनाथ, रामचंद्र दास परमहंस जैसे नाम होंगे. इस निर्माणाधीन टेंट सिटी में प्राण प्रतिष्ठा के एक माह बाद भी राम भक्त उसका लाभ ले सकेंगे.

बनाई जा रही टेंट सिटी
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी बनाई जा रही है. इसमें पांच नगर बनाये जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आमंत्रित 4000 संत और 10000 रामभक्तों के रहने और खाने की व्यवस्था टेंट सिटी में की जाएगी. कोटेश्वर शर्मा ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में नेतृत्व करने वाले संतों महापुरुषों के नाम पर तीर्थ क्षेत्र पुरम में बनाए जा रहे पांच नगर का नाम होगा. जिसमें शिवराम दास, अवैद्यनाथ और रामचंद्र दास परमहंस जैसे लोगों का नाम पर टेंट सिटी में नगर बसाया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के एक माह बाद तक अयोध्या आने वाले राम भक्त इसका लाभ ले सकेंगे.
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 17:28 IST