अयोध्या में बढ़ी चेन झपटमारी, पुलिस ने 16 को पकड़ा, बरामद सामान देख उड़े होश

अयोध्या. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में चेन छीनने और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. अयोध्या पुलिस ने श्रीराम जन्मभूमि सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं से चेन छीनने की घटनाओं में शामिल एक गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने धार्मिक नगरी अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेन छीनने और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

पुलिस ने उनके पास से सोने की 11 चेन और अन्य सामान बरामद किया जिनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास से दो एसयूवी कार बरामद की गईं हैं. पुलिस के मुताबिक, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में चेन छीनने और चोरी की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में कर्नाटक और तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं की चेन छीनने की घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में मामले दर्ज कराए थे.

6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. राम जन्मभूमि सुरक्षा प्रभारी और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि ‘अयोध्या पुलिस ने शुक्रवार को कोतवाली फैजाबाद के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.’ उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र, हनुमानगढ़ी मंदिर और नागेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों से चेन छीनने और लूट की घटना में ये आरोपी शामिल थे.

दिल्‍ली पुलिस के नाम पर झाड़ता था रौब, गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने फर्जी SI को दबोचा, जानें पूरा मामला

राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में बढ़ी चेन झपटमारी, पुलिस ने 16 को पकड़ा, बरामद सामान देख उड़े सबके होश

बदमाश गिरोह बनाकर करते झपटमारी
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश गिरोह बनाकर धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी पहले भी मथुरा, वाराणसी और अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गौरतलब है कि देश के कई तीर्थ स्थलों पर भीड़भाड़ के मौकों पर भक्तों से झपटमारी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. गिरोह के लोग भीड़भाड़ में महिलाओं को अपना निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. जिसमें वे कई मौकों पर सफल भी होते हैं. झपटमारों का आसान निशाना महिलाओं के जेवर या चेन होते हैं.

Tags: Ayodhya Police, Ram Temple, Ram Temple Ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *