36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली जा रही रैली
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका में कार रैली निकाली गई है। हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे लेकर न्यू जर्सी शहर में 350 गाड़ियों के साथ काफिला निकाला।
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हिंदू धर्म के लोग दुनिया भर में कार्यक्रमों और समारोह का आयोजन कर रहे हैं। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP), यूएस चैप्टर ने पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर, मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर वहां के 10 राज्यों में 40 से अधिक होर्डिंग लगाए हैं।
VHP ने 15 जनवरी से विजुअल सेलिब्रेशन शुरू किया है। हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका अमिताभ VW मित्तल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बिलबोर्ड्स के जरिए अमेरिका के हिंदूओं अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
तस्वीर अमेरिका के न्यू जर्सी शहर की है, प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन गाड़ियों ने कार रैली में हिस्सा लिया।
21 की रात पूरे अमेरिका में होगा सेलिब्रेशन विश्व हिंदू परिषद अमेरिका के जॉइंट सेक्रेटरी तेजा ए शाह ने बताया कि राम मंदिर का सेलिब्रेशन 21 जनवरी की रात में होगा। इस वक्त भारत में 22 जनवरी की सुबह हो चुकी होगी और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा होगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी अमेरिका में कई कार रैलियां निकाली जाएंगी। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मॉरीशस में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 2 घंटे छुट्टी
मॉरीशस की सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को हिंदू धर्म मानने वाले कर्मचारियों के लिए 2 घंटे की छुट्टी की घोषणा की है। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे। मॉरीशस की कैबिनेट ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कैबिनेट की तरफ से जारी किए प्रस्ताव में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन एक ऐतिहासिक घटना है। यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से हिंदुओं को दो घंटे की स्पेशल छुट्टी दी जाएगी।
तस्वीर PM मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ की है। दोनों सितंबर 2023 में भारत में हुई G20 बैठक के दौरान मिले थे।
मॉरीशस के सभी मंदिर में होगा रामायण जाप
मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ के अध्यक्ष, भोजराज घूरबिन बताया कि मॉरीशस के सभी मंदिर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामायण जाप का आयोजन करेंगे और उत्सव मनाएंगे।
उन्होंने कहा मॉरीशस में 15 जनवरी को संक्रांति से हमारे सभी मंदिर रामायण का जाप कर रहे हैं और विशेष रूप से 22 तारीख को। ये जाप वैसे ही होगा जैसे हम दिवाली मनाते हैं। मॉरीशस में, हम दो दिवाली मना रहे हैं। उन्होंने कहा, पहली दिवाली 22 जनवरी को है, और दूसरी दिवाली 31 अक्टूबर को है।
हम इसे वैसा ही करेंगे जैसा कि हम सभी जानते हैं। 14 साल के वनवास (वनवास) के बाद, प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं। इसलिए इस बार प्रभु राम 14 साल बाद नहीं, 500 साल बाद आ रहे हैं।
7 दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक अभिषेक समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों तक चलेगा।
- 16 जनवरी को मंदिर ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से नियुक्त किए गए यजमान प्रायश्चित समारोह की शुरुआत करेंगे। सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान, विष्णु पूजा और गायों को प्रसाद दिया जाएगा।
- इसके बाद 17 जनवरी को 7 साल के रामलला की मूर्ति के साथ एक काफिला अयोध्या पहुंचेगा। श्रद्धालु मंगल कलश में सरयू नदी का जल लेकर राम जन्मभूमि मंदिर आएंगे।
- 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे। 19 जनवरी को ही पवित्र अग्नि जलाई जाएगी। इसके बाद नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा।
- राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को 20 जनवरी को सरयू जल से धोया जाएगा, जिसके बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा।
- 21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। आखिरी दिन 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद दोपहर में ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में रामलला के मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा।
विशेष आग्रह: दैनिक भास्कर की इस खबर को अपने परिवार, प्रियजनों के साथ और सोशल ग्रुप्स में जरूर शेयर करें। राम मंदिर की ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- राम मंदिर विशेष