अयोध्‍या में दीपोत्सव के अवसर पर 24 लाख दीयों से जगमगाएगी राम की पैड़ी

उन्होंने बताया, ‘‘लाइट एंड साउंड शो के आयोजन की जिम्मेदारी सरकारी एजेंसी – उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गयी है. इसके लिए लगभग 65 फीट ऊंचाई के दो स्टील कॉलम खड़े किए जाएंगे और बीच में एक पर्दा लगाया जाएगा.”

कुमार ने बताया कि राम की पैड़ी में करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो आयोजित किये जाएंगे. इस शो में सरयू आरती के बाद रामायण पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी. 

उन्होंने बताया, ‘‘लाइट एंड साउंड शो का यह कार्यक्रम शाम को दो घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. यह सभी के लिए निःशुल्क होगा. योजना के तहत यह शो अगले पांच साल तक रोजाना आयोजित होगा.”

अयोध्या में दीपोत्सव की परंपरा वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ शुरू हुई थी. उस साल 51,000 दीयों से शुरुआत करके 2019 में यह संख्या 4.10 लाख, 2020 में छह लाख से अधिक और 2021 में नौ लाख के कीर्तिमानी स्तर से अधिक हो गई. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.

वर्ष 2022 में राम की पैड़ी के घाटों पर 17 लाख से अधिक दीये जलाए गए, लेकिन ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने केवल उन दीयों को ही गिना जो पांच मिनट या उससे अधिक समय तक जलते रहे। इस तरह 15.76 दीयों का रिकॉर्ड बना. 

अक्टूबर में हुए पिछले दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि थे. 

इस साल का आयोजन खास होगा क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. 

ये भी पढ़ें :

* नए शिक्षकों की नियुक्ति होने तक सेवानिवृत्त शिक्षकों की लें सेवाएं: CM योगी

* आजम खान के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, आपराधिक मामले में नहीं मिली अंतरिम राहत

* चलती बाइक की टंकी पर बैठकर बॉयफ्रेंड को गले लगाते दिखी लड़की, पुलिस ने काटा 8 हज़ार का चालान – Video वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *