लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में राम के बिना कोई काम संभव नहीं है. जन्म हो तो रामायण का पाठ होता है और मृत्यु हो तो राम नाम का उच्चारण करते हैं. अपने सरकारी आवास पर मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम को वह संबोधित कर रहे थे जिसमें हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रीरामलला के लिए तैयार किए गए वस्त्र को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप गए.
अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के भव्य श्रीराम मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन होने जा रहा है और 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजेंगे. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या पूरी तरह बदल गई है. अब यहां न तो गोलियां चलेंगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. यहां राम कीर्तन होगा और दीपोत्सव होंगे. सरयू नदी में अब क्रूज चलेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या को आस्था के नजरिए से देखने की जरूरत है और अब अयोध्या अपने नाम के रूप में दिखाई देगी. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
राम नाम से आजीविका चलती है और जीवन भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम के नाम मात्र से लोगों की आजीविका चलती है. आज भी रामकथा से लोग जुड़े होते हैं. रामलीलाओं में पूरा गांव, पूरा शहर उमड़ पड़ता है. राम आजीविका देते हैं, जीवन देते हैं और मुक्ति भी देते हैं. दुनिया में किसी पावन स्थल के लिए लोगों ने शहादत दी होगी, ऐसा कभी नहीं हुआ.
अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा जल्द होगी शुरू
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब दुनिया के लिए नई अयोध्या बन गई है. हेलीपैड से हनुमान गढ़ी और राम मंदिर का दर्शन करने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा. अयोध्या में नव्य मंदिर में राम के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा लोक आस्था और जन विश्वास की पुनर्प्रतिष्ठा है. 500 वर्षों तक श्रीरामजन्मभूमि का मुद्दा कभी दबा नहीं. ऐसा उदाहरण किसी अन्य प्रकरण के लिए अन्यत्र कहीं नहीं देखने को मिलता. प्रभु राम, धर्म अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति के माध्यम हैं. राम जैसा कोई नाम नहीं. यह अकेला ऐसा नाम है जो आजीविका का साधन भी है. राम आस्था के साथ आर्थिकी के भी माध्यम हैं.
.
Tags: Ayodhya latest news, Chief Minister Yogi Adityanath, Ram Mandir Ayodhya Darshan, UP news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 22:06 IST