दीपक पाण्डेय/खरगोन. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव पूरा देश मना रहा है. करीब 500 वर्षों का इंतजार अब जाके पूरा हुआ हुआ है. इस उत्साह और खुशी के माहौल में खरगोन रामभक्ति में डूबा है. देवी अहिल्या बाई होलकर की राजधानी महेश्वर (प्राचीन महिष्मति) और पंडित मंडन मिश्र की नगरी मंडलेश्वर मे मां नर्मदा का पावन तट लाखों दीपों की रोशनी से सरोबार हो उठा है. दीपों के बीच बनी रंगोलियां चार चांद लगा रहीं है.
संस्था सत्य मेव जयते के तत्वाधान में महेश्वर में नर्मदा तट के सभी घाट 51000 मिट्टी के दीपों से जगमगा रहे है. रंग बिरंगी लाइटिंग और भगवा ध्वज से सजा ऐतिहासिक किला को निहारने बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर सेल्फी ले रहे है. महिलाएं हाथों में दिए लिए रामधुन पर झूम रही है. संगीत प्रोग्राम में स्थानीय कलाकारों ने राम भजनों पर मनमोहन प्रतुति देकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
31 हजार दीपो से सजा घाट
इधर मंडलेश्वर में अयोध्या की तर्ज पर 31000 हजार दीपों से नर्मदा के तट को रोशन किया गया है. यहां सभी मंदिर आकर्षक लाइटिंग से जगमग हो गए है. श्रद्धालुओं ने 11000 दिए नर्मदा में प्रवाहित किए है. महेश्वर और मंडलेश्वर में नर्मदा की काकड़ आरती भी की गई. महेश्वर में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने नर्मदा पूजन किया.
रंगोलियों ने लगाए चार चांद
मंडलेश्वर में दीपों की रोशनी के बीच सभी धर्म, संप्रदाय के प्रतीक चिन्हों सहित अयोध्या में विराजे 5 साल के रामलला की प्रतिकृति भी रंगोली से बनाई है. स्वास्तिक, रामधनुष, शिवजी, राम मंदिर, हनुमान, शिवलिंग, रामायण के रचिता महर्षि वाल्मिकी, अखंड भारत का मानचित्र भी रंगोली से बनाया है.
खरगोन 2 लाख दिए जले
खरगोन के ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर परिसर को 11000 दीपों से सजाया है. इसके अलावा खरगोन शहर में लोगों ने 2 लाख दीपो से अपने घर, दुकान और मंदिरों को रोशन किया है. कुंदा के तट पर भव्य और आकर्षक लाइटिंग के साथ नौका विहार के लिए लोगों की भिड़ उमड़ पड़ी. वहीं बड़वाह में नर्मदा तट स्थित सभी आश्रम राममय हो गए है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 23:36 IST