अयोध्या, मथुरा और वाराणसी सहित इन पर्यटन स्थलों पर चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां! सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) यूपी में पर्यटन की संभावनाओं के साथ-साथ ग्रीन इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी के तहत अब यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों (Tourist Places of UP) पर ई-बस व ई रिक्शा (E-Bus and E-Rickshaw) जैसे सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही योगी सरकार अयोध्या, मथुरा, वाराणसी सहित सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी डीजल-पेट्रोल गाड़ियां चलाने पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है. इसी के तहत पिछले दिनों सीएम योगी ने अधिकारियों को निजी ऑपरेटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए कहा है.

पिछले दिनों सीएम योगी एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा से लोगों को एक बहुत अच्छा वातावरण मिलेगा. वहां पर अपने आप एक आध्यात्मिक और सकारात्मक वातावरण मिलेगा. पर्यटन स्थल को हम इस ढंग से विकसित करें कि वहां पर जनरेटर भी न चले, सोलर लाइट की व्यवस्था करें. कोई ऐसी व्यवस्था करें जो ग्रीन एनर्जी के माध्यम से उसे क्षेत्र के विद्युतीकरण की व्यवस्था को पूरा कर सकती हो.

Ayodhya Ram Mandir Latest Photo

पिछले साल उत्तर प्रदेश के अंदर 30 करोड़ पर्यटक धार्मिक दृष्टि के अलग-अलग पवित्र धामों का दर्शन करने आए.

यूपी में एक साल में आए 30 करोड़ पर्यटक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर 30 करोड़ पर्यटक धार्मिक दृष्टि के अलग-अलग पवित्र धामों का दर्शन करने आए. यह 30 करोड़ केवल संख्या नहीं है, बल्कि इसके पीछे पूरा एक इको सिस्टम छिपा हुआ है. इनसे वाहन संचलन से जुड़े लोगों, फूल, प्रसाद बेचने वालों, होटल, धर्मशाला और रेस्टोरेंट कारोबार से जुड़े, और अन्य भी तमाम लोगों को रोजगार मिला होगा, उनकी आजीविका समृद्ध हुई होगी.

रिकॉर्ड पर्यटक आ रहे हैं यूपी में
सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ सावन के माह में अकेले काशी विश्वनाथ धाम में लगभग 2 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जबकि पहले इतनी बड़ी संख्या में लोग नहीं आते थे. अब काशी विश्वनाथ धाम, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, मां विंध्यवासिनी धाम में सुविधाएं बढ़ीं, दर्शन में आसानी हुई तो बड़ी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं.

यूपी से सटे दूसरे राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए राजधानी लखनऊ सहित अन्य जगहों से बस सेवा शुरू होने जा रही है.bus service, Yogi government, religious places, major religious places in up, Lucknow, Gorakhpur, Mathura, Ayodhya, Varanasi, Vidhyachal, religious places in other states, यूपी बस सेवा, दूसरे राज्यों के लिए यूपी से बस सेवा कब शुरू होगी, यूपी रेडवेज की बसें चलेंगी अब यहां से,योगी सरकार, दयाशंकर सिंह, परिवहन विभाग यूपी, UP Roadways buses new services starts from lucknow Gorakhpur Mathura Ayodhya Varanasi Vidhyachal to other states religious places

प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए इलेक्ट्रिक गा़ियों की सेवा शुरू होने जा रही है.

ये भी पढ़ें: UP News: अब यूपी के हर गांव में खेल का मैदान, ब्लॉक में मिनी स्टेडियम और जिले में बनेगा स्टेडियम

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं को विकसित करने के लिए सरकार कनेक्टिविटी अच्छी कर रही है. एक्सप्रेस हाईवे, फोरलेन बनाए गए. एयर कनेक्टिविटी मजबूत की गई. 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील है. 12 नए एयरपोर्ट क्रियाशील होने वाले हैं. गोरखपुर को ही देखें तो 2017 के पहले एक फ्लाइट कभी-कभी आती थी, साल में 6 महीने चल पाती थी, जबकि आज गोरखपुर से देश के प्रमुख नगरों के लिए 14 फ्लाइट चल रही हैं. गोरखपुर से ट्रेन की अच्छी सुविधा है. यहां वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री कर चुके हैं.

Tags: Electric Vehicles, Tourist Places, Yogi government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *