अयोध्या मंदिर में रामलला विराजेंगे तब सागर में होगा भव्य महायज्ञ, 60 दिन पहले साधु संतो ने शुरू की तैयारी

अनुज गौतम / सागर. अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्री राम लला विराजमान होंगे, इस दिन पूरे देश में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं बुंदेलखंड के सागर जिले में घर-घर दीप जलाए जाएंगे साथ ही श्री राम नाम नव कुंडीय महायज्ञ और श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा इसके लिए 60 दिन पहले से तैयारी शुरू की जा रही है करीब 10 एकड़ की जगह में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसका भूमि पूजन और ध्वजारोहण 27 नवंबर को किया जा रहा है.

इसके लिए अयोध्या मथुरा वृंदावन काशी बनारस इलाहाबाद हरिद्वार सहित अन्य तीर्थ क्षेत्र से साधु संतों की जमात इसमें शामिल होने के लिए आ रही है जो मध्य भारत के एकमात्र वृंदावन बाग मठ से ध्वज लेकर करीब 4 किलोमीटर तक पथ संचलन करते हुए निकलेंगे. जो वृंदावन बाग मंदिर मठ से शुरू होकर बस स्टैंड, चैतन्य हॉस्पिटल संजय ड्राइव होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. महंत श्री नर हरिदास के मुताबिक 251 साधु संत देशभर की अलग-अलग जगह से शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचने लगे हैं. नव कुंडीय महायज्ञ 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक चलेगा.

यज्ञ शाला का काम शुरू हो जाएगा
ध्वजारोहण के होते ही यहां पर करीब तीन एकड़ में बनने वाली यज्ञशाला का कार्य शुरू हो जाएगा श्री राम कथा के लिए मंच तैयार होने लगेगा यहां पर करीब 1 लाख लोगों के आने के हिसाब से तैयारी की जा रही है.महंत नर हरिदास महाराज ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है की त्याग तपस्या बलिदान के बाद जब यह क्षण आया है कि भगवान राम लला जनवरी 24 में मंदिर में प्रवेश करेंगे तब हम लोग भी इस उत्सव में शामिल हो रहे होंगे. क्योंकि सागर में भी उसके एक सप्ताह पहले से श्री राम कथा और महायज्ञ शुरू हो चुका होगा. हम भी इस समय के साक्षी होंगे इसलिए इस उत्सव को सभी बढ़ चढ़कर मनाए, अपने घर में पांच दीपक जलाएं.

.

FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 10:23 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *