अयोध्या पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार: कैमरा के साथ व्यापारी भी हुआ गिरफ्तार, नकदी की बरामद

अयोध्या11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अयोध्या पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। - Dainik Bhaskar

अयोध्या पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अयोध्या पुलिस ने गुरुवार को पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अजय कुमार पांडेय को फोटो खिंचने के बहाने बुलाकर उसका कैमरा लेकर दो बाइक सवार फरार हो गए थे, जिसे लखनऊ में बेंचा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कैमरा और नकदी के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित कोतवाली के लक्ष्मणघाट निवासी अजय पांडेय नयाघाट और राम नगरी में फोटो ग्राफी करते है। 18 दिन पूर्व उन्हें एक फोन कर फोटो खिंचने के लिए बुलाया गया। महोबरा बाजार स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने बाइक पर रखा कैमरा लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार से अधिक की है। पुलिस ने घटना की जानकारी पांच को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का डेढ़ लाख कीमत का डिजिटल कैमरा सेट, पैन कार्ड, एचडीएफसी बैंक पासबुक, आधार कार्ड व कैमरे के बिल की छाया प्रति बरामद की है।

अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने सुबह लगड़वीर चौराहा के पास से पीड़ित के क्षेत्र के प्रशान्त तिवारी हालपता वैदेही मंदिर राम की पैड़ी थाना कोतवाली अयोध्या मूल निवासी गभौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा, धीरज सोनकर निवासी चक्रतीर्थ थाना रामजन्मभूमि, आशुतोष विश्वकर्मा निवासी निकट रानोपाली रेलवे क्रासिंग व नीरज कुमार निवासी गंगाप्रसाद इण्टर कालेज स्कूल के पास रानोपाली कोतवाली अयोध्या और अंकित राज गौतम निवासी मोतीझील कालोनी थाना बाजार खाला, लखनऊ को गिरफ्तार किया है।

अंकित राज गौतम लखनऊ का व्यापारी है, इसके ही उपरोक्त आरोपियों ने कैमरा बेंचा था, जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की उसने 45 हजार में कैमरा खरीदने की बात कबूल किया। इसके बाद वह अयोध्या कैमरे को वापस करने आया था। इसी दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराया गया सारा सामान बरामद हो गया है और रकम 3 हजार रूपये इन्होने खर्च कर दी थी। आरोपियों का चालान किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *