रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. करोड़ों देशवासी बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहे थे और आज आखिरकार वह दिन आ ही गया. आज अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें देश के जाने-माने अभिनेता, राजनेता से लेकर आम श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. वहीं ऐसे कई लोग भी हैं जो इस पावन अवसर पर अयोध्या नहीं जा पाए हैं. अगर आप भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या नहीं जा पाए हैं, तो रांची में स्थित राम मंदिर में जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन कर सकते हैं.
अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं तो आप राम मंदिर जाकर अयोध्या में मनाए जा रहे इस उत्सव का आनंद उठा सकते हैं. रांची के मेन रोड सर्जना चौक के समीप राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी की गई है. वहीं फिरायलाल चौक पर संगीत और नाटक के जरिए पूरा माहौल श्री राम के रंग में रंग चुका है.
इन मंदिर में जाकर ले सकते हैं प्रभु श्री राम का आशीर्वाद
- आज के दिन पूरा देश प्रभु श्रीराम का आराधना कर रहा है. ऐसे में अगर आप रांची के राम मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो सर्जना चौक स्थित श्री राम मंदिर में जाएं. यह मंदिर 20 साल पुराना है और कहा जाता है यहां पर जो भी सच्चे दिल से मन्नत मांगता है वह मन्नत खाली नहीं जाती.
- रांची का तपोवन मंदिर 450 साल पुराना है. एक अंग्रेज अफसर ने इसकी नींव रखी थी. मंदिर के गर्भ में सैकड़ों वर्ष पुरानी राम और माता सीता की मूर्ति है. साथ में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी मन्नत लोग यहां मांगते हैं वह जरूर पूरी होती है. आज के दिन यहां भव्य तैयारी की गई है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का भी आयोजन होना है.
- रांची का सबसे पुराना व भव्य मंदिर चुटिया में है. यह मंदिर 400 साल से भी अधिक पुराना है. कहा जाता है चैतन्य महाप्रभु भी इस मंदिर में आए थे. हर पर्व त्योहार में यहां विशेष आयोजन होता है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भगवान श्री राम की पूजा करने आते हैं. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर यहां आकर्षक साज सज्जा की गई है व मिठाइयों के साथ यहां भंडारा का भी आयोजन होना है.
.
Tags: Local18, Ram Mandir, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 11:10 IST