रिपोर्ट – विनय अग्रिहोत्री
भोपाल. पूरे विश्व में श्री राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर की गूंज है. 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इसी उत्सव को लेकर राजधानी भोपाल में भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. एक ऐसा आयोजन जिसे आप हूबहू श्री राम मंदिर के दर्शन राजधानी भोपाल में ही 3D मॉडल के रूप में कर सकते हैं.
राजधानी भोपाल के निवासी आशीष मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि जब राम मंदिर का 3D मॉडल लॉन्च किया गया था, तब से ही मेरे मन में था क्यों ना मैं भी एक ऐसा ही वुडन मॉडल तैयार करूं और इसे शहर के अलग-अलग चौरहे पर रखूं. जहां इवेंट्स हो रहे हैं वहां जाकर इस मॉडल को लोगों को दिखाऊं. मुझे करीब 3 महीने का समय इस मॉडल को बनाने में लगा. यह मॉडल थिंग्सगिफ्ट बिट्टन शॉप में रखा गया है. अवधपुरी और गुजराती समाज मंदिर में भी इसकी प्रदर्शनी लगाई गई है. आने वाले समय में 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर, कोलार, पॉलिटेक्निक चौराहा में अपने इस 3D राम मंदिर के मॉडल को रखेंगे.
6000 टुकड़ों से बनाया श्री राम मंदिर
आशीष ने बताया कि मैंने श्री राम मंदिर को वुडन के 6000 छोटे-छोटे टुकड़ों को इकट्ठा कर करीब तीन माह में तैयार किया है. यह 3D मॉडल करीब 2 फीट का है. आशीष ने कहा कि यह 3D मॉडल बेचने के मकसद से नहीं बनाया है. इसका उद्देश्य हिंदू धर्म के प्रति प्रेम और जागरूकता फैलाना है, ताकि जो लोग 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या जाकर श्रीराम मंदिर का दर्शन नहीं कर सकते, वे यहां भगवान का दर्शन कर सकें.
.
Tags: Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 18:46 IST