अयोध्या धाम तक खींचकर ले जा रहे रथ, 501 किमी की करेंगे यात्रा, मन में लिया ये संकल्प, देखें Video

(आशीष कुमार जैन), दमोह. देश भर में कई मंचों पर अपनी हैरतअंगेज कला और स्टंट का जलवा बिखेर चुके दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा अब नया जलवा दिखाने जा रहे हैं. उन्होंने 11 जनवरी को जिले के बटियागढ़ से अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की. बद्री विश्वकर्मा अपने बालों से खींचकर रथ को अयोध्या धाम ले जा रहे हैं. बटियागढ़ से करीब 501 km पैदल सफर पर बालों से रथ खींचते हुए वे अगले 11 दिन में यह यात्रा पूरी करेंगे. उन्होंने 11 जनवरी की सुबह बटियागढ़ के श्री राम जानकी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद साधु संतों की उपस्थिति में अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

उन्होंने दमोह के खली बद्री का उत्साह बढ़ाया. यात्रा के दौरान दमोह के सवा लाख मानस पाठ से श्री वेदांता चार्य जी महाराज, सीतानगर बड़ी शाला के महंत संतोष दास महाराज ने रथ का पूजन कर बद्री विश्वकर्मा को आशीर्वाद दिया. इसके बाद रथ बटियागढ़ से अयोध्या की ओर रवाना हुआ. रथ खींचने वाले बद्री विश्वकर्मा ने कहा कि बताया कि उसने मन ही मन संकल्प लिया था कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ जब रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, तब वह अपने बालों से रथ को खींचकर अयोध्या धाम तक जाएंगे. अपने इसी संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने यह यात्रा शुरू की है.

इसलिए कहते हैं दमोह का खली
बद्री प्रसाद विश्वकर्मा को दमोह का खली कहा जाता है. क्योंकि, बद्री विश्वकर्मा देश के बड़े चैनलों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. कई चैनलों पर स्टंट दिखा चुके हैं. ऐसे में दमोह के लोग उनको दमोह के खली के नाम से पुकारते हैं. कुछ दिनों से बद्री प्रसाद विश्वकर्मा शराब छुड़ाने की दवा का भी वितरण कर रहे हैं. हर मंगलवार को उनके यहां पर दूर-दूर से लोग आकर शराब छोड़ने के लिए एक विशेष तरह का पानी लेकर जाते हैं. इससे कई लोगों की शराब की लत छूटने का दावा भी किया जाता है.

Tags: Damoh News, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *