अयोध्या3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के तीर्थ क्षेत्र पुरम में मोरारी बापू की रामकथा आज से शुरू हो गई है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री धाम अयोध्या तीर्थ क्षेत्र पुरम,मणि पर्वत में श्री राम कथा कहने आये साथ अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा ख्याति प्राप्ति मोरारी बापू ने कहा कि अयोध्या में मैं श्रीराम को श्री राम कथा सुनाने आया हूं। और आप कहते हैं की 14 वर्ष का बालक 14 घंटे जागे यह उचित नहीं है। तो मैं 9 दिन में लोरी सुना करके उसे उन्हें सुला दूंगा।
अयोध्या में मोरारी बापू की रामकथा सुनते भक्त
मंदिर तो दुनिया में बहुत है साहब लेकिन जन्म स्थान पर प्रभु