हाइलाइट्स
उन्नाव जिले में बुधवार तड़के पटाखों से लदे एक ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई
मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु नंबर का ट्रक आतिशबाजी लेकर अयोध्या जा रहा था
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार तड़के पटाखों से लदे एक ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिसके बाद करीब 3 घंटों तक सड़क पर दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला. मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु नंबर का ट्रक आतिशबाजी लेकर अयोध्या जा रहा था. तभी ट्रक से निकली चिंगारी की वजह से पटाखों में आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही ट्रक चालक ने आबादी से दूर ले जाकर सुनसान जगह पर ट्रक को खड़ा कर कूदकर जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा ट्रक जलकर खाक हो गए.
जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव के सामने यह हादसा हुआ. इस हादसे में लाखों के पटाखों के साथ ही ट्रक भी जलकर राख हो गया. आतिशबाजी का नजारा ऐसा था जैसे दिवाली हो. करीब 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रक लदे पटाखे जलते रहे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि समय रहते ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली.
.
Tags: Unnao News, UP latest news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 12:24 IST