अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में या उससे पहले जो लोग अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं उनको रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. उत्तर रेलवे ने 16 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. यात्रियों को किसी भी प्रकार भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. ऐसे में यात्री सफर पर निकलने से पहले ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जिससे उन्हें सफर में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक लखनऊ मंडल के लखनऊ -बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद जं. रेल खंड के दोहरीकरण के लिए किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ऐसे में अयोध्या जाने वाली प्रमुख ट्रेनें 16 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक निरस्त रहेंगी जिसमें वंदे भारत भी शामिल है. आपको बता दें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रेलवे की ओर से कैंसिल की गई इन ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी निराशा हाथ लगेगी.
इन प्रमुख ट्रेनों को किया गया कैंसिल
⦁ गाड़ी नंबर 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट जं. वंदे भारत एक्स. 16/01/24 से 22/01/24 तक निरस्त रहेगी
⦁ गाड़ी नंबर 22425 अयोध्या कैंट जं. -आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्स. 16/01/24 से 22/01/24 तक निरस्त रहेगी
⦁ गाड़ी नंबर 04203 अयोध्या कैंट जं. -लखनऊ मेल एक्स. 16/01/24 से 22/01/24 तक निरस्त रहेगी
⦁ गाड़ी नंबर 04204 लखनऊ -अयोध्या कैंट जं.लखनऊ मेल एक्स.16/01/24से 22/01/24 तक निरस्त रहेगी
⦁ गाड़ी नंबर 04241 मनकापुर जं. -अयोध्या कैंट जं.एक्स. स्पेशल 14/01/24 से 22/01/24 रहेगी
⦁ गाड़ी नंबर 04242 अयोध्या कैंट जं. -मनकापुर जं.एक्स. स्पेशल 14/01/24 से 22/01/24 तक नहीं चलेगी
⦁ गाड़ी नंबर 04257 मनकापुर जं. -अयोध्या धाम एक्स. स्पेशल14/01/24 से 22/01/24 तक निरस्त रहेगी
⦁ गाड़ी नम्बर 04258 अयोध्या धाम -मनकापुर जं.एक्स. स्पेशलनिरस्त 14/01/24 से 22/01/24 तक नहीं चलेगी.
⦁ गाड़ी नम्बर 04259 मनकापुर जं. -अयोध्या धामएक्स. स्पेशल14/01/24 से 22/01/24 तक नहीं चलेगी.
⦁ गाड़ी नम्बर 04260 अयोध्या धाम -मनकापुर जं.एक्स. स्पेशल 14/01/24 से 22/01/24 तक निरस्त की गई है.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Train Canceled, Train cancellation, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 20:25 IST