अयोध्या: अत्याधुनिक सुविधाओं वाले क्रूज का शुक्रवार से संचालन, 100 यात्रियों को लेकर करेगा 18 किमी की यात्रा

Ayodhya: Jatayu cruise with modern facilities will start from Friday

जटायु क्रूज
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राम नगरी अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट से आठ सितंबर को जटायु क्रूज बोट शिप का संचालन शुरू किया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह बोट सरयू की लहरों पर रोमांचक यात्रा का अनुभूति कराएगा। 70 से 100 यात्रियों की क्षमता वाली यह बोट गुप्तार घाट तक लगभग 18 किमी. की यात्रा तय करेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह बोट पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। इसमें निचले और ऊपरी हिस्से में डेक होंगे। यात्री इससे शहर की समृद्ध विरासत, प्राचीन मंदिरों व विभिन्न घाटों का दर्शन कर सकेंगे। इस बोट पर मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक दर्शन का भी अनुभव मिलेगा। 

उन्होंने इसके उद्घाटन अवसर पर शहर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। अयोध्या क्रूज लाइंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राहुल शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि यात्रियों को एक अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव दें। एक अल्ट्रा लक्जरी क्रूज भी तैयार किया जा रहा है। जिसे पुष्पक विमान नाम दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *