अमेरिकी सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- वह फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली:

Rich Mccormick Praised PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक नेता भी पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थकते. अब अमेरिका के एक सांसद ने भई पीएम मोदी की तारीफ की और उनपर भरोसा जताया. यही नहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को लेकर भी पीएम मोदी के दृष्टिकोण की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा, इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

किसने की पीएम मोदी की तारीफ

दरअसल, अमेरिका के जॉर्जिया से रिपब्लिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय हैं. मैं भारत में था. मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अन्य कई सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में उनकी लोकप्रियता देखी.  सांसद रिच ने कहा कि कोई है जो मुझे लगता है कि करीब 70 फीसदी लोकप्रिय हैं, तो वह मोदी ही हैं. वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी आज गुजरात और असम को देंगे तोहफा, 1.25 लाख करोड़ की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था

अमेरिकन सांसद रिच मैककॉर्मिक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था सालाना चार से आठ प्रतिशत की वृद्धि से बढ़ रही है. यदि आप अब अन्य देशों के साथ काम करने की उनकी इच्छा को देखते हैं, तो मैं वहां के लिए एक चेतावनी दूंगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी थोड़ा बचना भी जरूरी है, जो बहुत सारे लोग करते हैं. उन्होंने चीन द्वारा की गई कुछ चीजों की नकल की है. उनके पास आगे बढ़ने का अविश्वसनीय लाभ होगा. उन्होंने कहा कि वह व्यवसाय को एक विस्तारित बाजार में भारत में प्रवेश करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: NIA ने आतंकवादी-गैंगस्टर साठगांठ पर कसा शिकंजा, राजस्थान समेत तीन राज्यों में 30 स्थानों पर मारी रेड

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *