इजरायल और हमास की लड़ाई (Israel Hamas War) को करीब महीना भर हो गया है. अरब मुल्क फौरन सीज फायर की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार की देर रात अचानक इराक पहुंच गए और इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी (Mohamed Shia al-Sudani) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच इजरायल-हमास के टकराव पर चर्चा हुई.
ब्लिंकन की यात्रा पहले से प्लान नहीं थी और वह अचानक इराक पहुंचे. इससे पहले वह साइप्रस में भी रुके और गाजा में समुद्री मार्ग से मदद भेजने पर भी चर्चा की. आपको बता दें इजरायल और हमास की लड़ाई के ठीक बाद इराक में अमेरिकी सेना के बेस पर लगातार रॉकेट और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. ऐसे में ब्लिंकन की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
सीक्रेट तरीके से वेस्ट बैंक भी गए
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने इराक जाने से पहले रविवार को वेस्ट बैंक का दौरा किया और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. ब्लिंकन कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद वाहनों से रामल्ला पहुंचे. अमेरिकी विदेश विभाग ने ब्लिंकन की यात्रा को तब तक सीक्रेट रखा, जब तक वह वेस्ट बैंक से निकल नहीं गए.
ब्लिंकन के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि उन्होंने गाजा में नागरिकों की जान बचाने, मानवीय सहायता आपूर्ति बढ़ाने, वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के विरूद्ध हिंसा कर रहे यहूदी निवासियों को नियंत्रित करने और उन्हें दंडित करने के वास्ते इजराइल पर दबाव बनाने की अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
हमास पर इजरायल के हमले और तेज, IDF का दावा- गाजा के दो टुकड़े हुए
ब्लिंकन ने अब्बास से यह भी कहा कि अमेरिका, इजरायल पर इस सिलसिले में दबाव बना रहा है कि वह फिलिस्तीनी प्रशासन को निलंबित कर (टैक्स) भेजे जाने को पूरी तरह बहाल करे. इस निधि पर पिछले सप्ताह आंशिक रूप से रोक हटा दी गयी थी, लेकिन फिलिस्तीनी पूरी राशि चाहते हैं.
ईरान को खुली चेतावनी
इससे पहले रविवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken ) ने ईरान पर निशाना साधा था. कहा था कि ईरान के साथ जुड़े आतंकियों की तरफ से हो रहे हमले किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं. हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. अमेरिका लगातार कहता रहा है कि उसके नागरिकों पर हमले में ईरान का हाथ है. इराक से लेकर सीरिया तक अमेरिकी सैनिकों पर हमले को ईरान उकसाता है.
क्या है अमेरिका का प्लान?
इजरायल-हमास की लड़ाई के बाद एंटनी ब्लिंकन दूसरी बार पश्चिमी एशिया के दौरे पर हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लिंकन का दौरा, अमेरिका की पश्चिम एशिया कूटनीति का हिस्सा है. हाल के सालों में जिस तरीके से चीन पश्चिम एशिया में अपना दबदबा कायम करने का प्रयास कर रहा है, अमेरिका उसको काउंटर करना चाहता है. अमेरिकी अधिकारी कहते हैं कि अमेरिका चाहता है कि गाजा में हमास प्रशासन के बाद के परिदृश्य में फलस्तीनी प्राधिकार ‘केंद्रीय भूमिका’ में रहे. (इनपुट-भाषा से भी)
.
Tags: Antony Blinken, Hamas, Israel News, Israel-Palestine Conflict
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 07:51 IST